हीमैन के भतीजे ने मोदी और पाकिस्तान को मारा बैन का मुक्का

अभय देयोलमुंबई फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ कई दिनों से विवादों में घिरी हुई है। दरअसल फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान को लेकर हर तरफ विरोध किया जा रहा था। लेकिन अब फिल्म की रिलीज़ को लेकर मुश्किलें हल हो गई हैं। खबर है कि बॉलीवुड एक्टर अभय देयोल ने भी इस मसले पर भारत सरकार को अपनी राय रखी है।

अभय देयोल का बयान

दरअसल अभय देयोल मुंबई में हो रहे MAMI फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे थे। वहां पर उनसे पूछा गया कि उन्हें कैसा लग रहा है कि भारत में पाकिस्तानी एक्टर्स पर बैन लग गया है। इसपर अभय ने बेहिचक होकर बोला कि वह भारत सरकार के इस फैसले से एकदम संतुष्ट नहीं है, क्योंकि यह ऐसा फैसला है जिससे सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री को नुक्सान पहुंचेगा।

उन्होंने यह भी कहा है कि अगर वह वाकई भारत और पाकिस्तान के बीच बैन लगाना चाहते हैं तो फिर सिर्फ पाकिस्तानी एक्टर्स ही क्यों निशाने पर हैं। उन्हें इम्पोर्ट/एक्सपोर्ट का कारोबार भी बंद करना चाहिए। अगर बैन लगाना ही है तो बिज़नेसमैन पर भी लगाएं।

अभय के अनुसार, अगर हम अपना आधा काम करते हैं तो हमें कोई भी सीरियसली नहीं लेता। इसलिए जब भी कदम उठाना चाहिए तो ऐसे कि हर कोई आपके फैसले की कद्र करे।

LIVE TV