अब TMC सांसद की विमान में दादागीरी, आधे घंटे लेट हुई फ्लाइट

TMC सांसद नई दिल्ली। शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ द्वारा एयर इंडिया के स्टाफ के साथ मारपीट का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि ऐसा ही एक और मामला सामने आ गया। इस बार TMC की महिला सांसद का नाम आया है।

सांसद महोदया अपनी मां के साथ सवार हुई, लेकिन उनकी मां व्‍हील चेयर के साथ थी और वह इमरजेंसी डोर के द्वार पर ही बैठने को अड़ी रहीं।

आरोप है कि TMC सांसद डोला सेन के कारण दिल्ली से कोलकाता की एयर इंडिया (AI) की फ्लाइट करीब 30 मिनट की देरी से उड़ सकी। जानकारी के मुताबिक सांसद अपनी वृद्ध मां की सीट को इमर्जेंसी एग्जिट के सामने से दूसरी तरफ शिफ्ट करने को तैयार नहीं थीं।

दरअसल, सांसद की मां वीलचेयर पर बैठी थीं और सिक्यॉरिटी प्रोटोकॉल्स के मुताबिक वह इमर्जेंसी एग्जिट के पास नहीं बैठ सकती थीं। इस कारण जब क्रू ने उनसे उनकी सीट शिफ्ट करने का अनुरोध किया तो उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया। इस चक्कर में फ्लाइट 30 मिनट की देरी से उड़ी, जिससे बाकी यात्रियों के लिए असुविधा की स्थिति पैदा हो गई।

मामले में AI का बयान आया है कि बुकिंग के दौरान वीलचेयर की कोई जानकारी नहीं दी गई थी लेकिन प्लेन में बोर्डिंग के वक्त सांसद की मां वीलचेयर पर थीं। दूसरी तरफ, मामले में BJP सांसद बाबुल सुप्रियो का बयान आया है।

उन्होंने परोक्ष रूप से TMC सांसद का बचाव करते हुए कहा, ‘MP थोड़े सॉफ्ट टारगेट हैं। कई बार बहुत लोग टेंपर लूज करते हैं जैसे आपका भी होता है, MPs के भी होते हैं। पूरी घटना क्या है, जानने के बाद ही टिप्पणी करना ठीक होगा।’

कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के महासचिव ओम प्रकाश मिश्रा भी उसी फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि दुर्व्यवहार के विषय में तो उन्हें जानकारी नहीं है, लेकिन मुद्दा यह है कि उन्होंने (डोला सेन ने) सहयोग नहीं किया और इस कारण फ्लाइट देरी से उड़ी।

गौरतलब है कि शुक्रवार को ही AI ने शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ पर लगा बैन हटाया है। बीती 23 मार्च को AI के कर्मचारी से मारपीट के बाद AI सहित अन्य निजी एयरलाइंस ने भी उनकी उड़ान पर बैन लगा दिया था।

LIVE TV