अब सबकी जेब में होगा सिनेमा, शुरू होगा ‘पॉकेट बॉक्स ऑफ़िस’

दुनिया में जब से कंटेंट की लड़ाई शुरू हुई है तब से एक तरफ़ दर्शकों को सिनेमाघर तक पहुंचाने की जद्दोजहद भी जारी है और बिना कहीं आये गए उनके पास तक मनोरंजन पहुंचाने की होड़ भी।

करण जौहर, यशराज या एकता कपूर जैसे बड़े प्लेयर तो पहले ही नेट एंटरटेनमेंट कंटेंट की शुरुआत कर चुके हैं लेकिन आने वाले समय में अगर आप सुपरस्टार्स की फिल्में सिनेमाघरों की बजाय सिर्फ अपने मोबाइल या लैपटॉप पर ही देखे तो कैसा होगा।

ऐसा होगा। सिनेमाघर और सिनेमा दोनों को आपको जेब में रखने के लिए देश के बड़े मार्किट प्लेयर्स में होड़ लगी हुई है। सलमान खान से लेकर बड़े दिग्गज इस मौके को भुनाने के लिए तैयार हो रहे हैं।

हाल ही में हॉटस्टार ने अपने प्लेटफॉर्म पर नए कंटेंट लाने के लिए नामी क्रियेटर्स को पार्टनर बनाया है। ये नए स्पेशल बनायेंगे यानि बेव फिल्में और सीरीज़। काम भी करेंगे और कमाई भी। करीब 120 करोड़ रूपये का निवेश करने की योजना है और अगर जरुरत पड़ी तो अलग से 50 करोड़ रूपये और भी।

सलमान खान, शेखर कपूर, नीरज पांडे, कबीर खान, निखिल आडवाणी, राम माधवानी, सुधीर मिश्रा, तिग्मांशु धूलिया, नागेश कुकनूर, महेश मांजरेकर और रोहन सिप्पी को ऑन बोर्ड लाया गया है। दर्शक फ्रेश कंटेंट चाहते हैं और कम्पनियां बड़ा चेहरा, जिसके चलते उनकी और उस चेहरे की भी दुकान चलती रहे।

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के बाद धोनी बनें फनी मीम्स, खेली थी जबरदस्त पारी

एक अनुमान के मुताबिक देश भर में इस समय 600 मिलियन स्क्रीन्स (टीवी, मोबाइल, फोन और सिनेमाघर) हो चुकी हैं। भारत की लगभग हर भाषा के कंटेंट (मनोरंजन कार्यक्रम) बनने लगे हैं इसलिए बड़े सितारों के दम पर हर कोई दांव लगाने के लिए आगे आ रहा है।

पर ऐसा नहीं है कि इससे थियेटर के लिए फिल्में बननी बंद हो जायेंगी या कमाई में कोई बहुत भारी गिरावट आएगी। पर रेवेन्यू कम होने का ख़तरा तो पहले ही जताया जा चुका है, बंद होते सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों के कारण। अगर देखने जायें तो हाल के वर्षों में बॉक्स ऑफ़िस पर 200 और 300 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्मों की संख्या बढ़ी है। पर ये टिकट के बढ़े दाम और तब की तुलना में मल्टीप्लेक्स के आने के बाद बढ़ी स्क्रीन्स के अनुपात के अधिक होने के कारण है। वैसे बीते वर्षों में फुटफ़ॉल (दर्शकों की संख्या) में कमी आई है।

क्योंकि काम करने वाले या शो-रनर्स तो अपनी कमाई पहले ही निकाल चुके होंगे और कम्पनियां रेवेन्यू का मॉडल भी पहले से थी तय कर चुकी होंगी।

अब बच्चें ही एक दूसरे को पाठ पढ़ाते आएंगे नजर, ये है पीछे की खास वजह

तैयार तो सब काफ़ी समय से ही बैठे हैं। अनुराग कश्यप, इम्तियाज़ अली और रोहित शेट्टी के शो- रनर बनने के बाद आने वाले समय में शाहरुख़ खान से लेकर बच्चन्स और कपूर्स तक का नंबर लगने वाला है। साल 2019 तो वेब सीरीज़ और वेब फिल्मों का बड़ा तूफ़ान लेकर आने वाला है। माधुरी दीक्षित, अनुष्का शर्मा और प्रियंका चोपड़ा सहित कई स्टार्स वेब फिल्मों और सीरीज़ में शामिल हो चुकी हैं। नेटफ्लिक्स ने अपनी ओरिजनल फिल्मों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए आठ वेब फिल्में और एक वेब सीरीज़ बना रहा है। ये हैं –

LIVE TV