अब राशन की दुकान पर भी जमा होगा बिजली बिल, नहीं पड़ेगा भटकना

Report :राजन गुप्ता/मिर्जापुर 

प्रदेश सरकार की पहल पर अब बिजली के उपभोक्ताओं को बिल लेकर लम्बी लाइन में नहीं लगना पडेगा। अब वह अपने मोहल्ले के कोटेदार के पास से भी ई पाश मशीन के सहारे बिजली का बिल जमा कर सकते हैं। इससे कोटेदारों को भी कमीशन मिलने से उनकी आमदनी बढेगी।

बिजली बिल

कोटेदार राशन देने के साथ अब ई-पॉश मशीन से बिजली बिल भी उपभोक्ताओं का जमा कर सकेंगे। इससे एक तरफ जहां कोटेदारों की आमदनी बढ़ेगी वहीं बिजली निगम के बिल भी समय से जमा हो सकेंगे।बिजली उपभोक्ताओं को अपने घर के नजदीक बिजली का बिल जमा करने की सहूलियत मिलेगी।

मसूरी में 250 साल पूरानी पेंटिंग को संरक्षित करने की आखिर क्यों उठी  मांग? 

इस योजना को अमल में लाने के लिए जिले में कोटेदारों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। चुनाव, लालगंज एवं सदर तहसील क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। बिल जमा करने वाले कोटेदार को प्रतिबिल बिजली निगम कमीशन प्रदान करेगा। जिसके लिए अलग अलग स्लैब बने हुए हैं। 10,000 रुपये तक के बिल पर 17 रुपये मिलेगा।

अब तक राशन कार्ड पर अनाज देने वाले कोटेदार सरकार की आमदनी बढाने वाली योजना से अपने और जनता के लिए हितकारी मान रहे हैं। उनका कहना है कि आमदनी बढने से उनका जीविकोपार्जन अच्छी तरीके से होगा.

LIVE TV