अब मैथ्स से जुड़ी समस्याओं में मदद करेगा Google Lens , जानें फीचर का इस्तेमाल

देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके चलते लॉकडाउन लग जाने के बाद अधिकतर बच्चे ऑनलाइन क्लास से बढाई कर रहे है। जिससे बच्चो को गणित के सवाल हल करने के लिए यूटूब का सहारा लेना पड़ता है। इन सभी चीजों को देखते हुए गूगले ने मैथ्स से जुड़ी समस्याओं को हल दिलाने के लिए गूगल ने अपने गूगल लेंस में होम वर्क फिल्टर जोड़ लिया है जिसकी सहायता से छात्र अपने फोन के कैमरे से अपने सवालों पर फोकस करके सवाल को असानी से हल कर सकता है। इस सुविधा से सभी स्टूडेंट्स को अपना होमवर्क पुरी करने में मदद मिलेगी।

बता दें गूगल लेंस के इस फीचर का कैसे इस्तेमाल अपने मैथ्स से जुड़े सवालों को हल करने के लिए……

  1. आप अपने एंड्रॉयड फोन में सबसे पहले होम बटन पर प्रेस को गूगल असिस्टेंट को खोले, यहां पर आपको गूगल लेंस का ऑप्शन मिलेगा। उस पर प्रेस करें। यहां पर अपने फोन पर सीधे भी गूगल लेंस को सर्च कर सकते हैं। अगर आपके पास Pixel स्मार्टफोन या Android One फोन है, तो Google Lens आपके कैमरा ऐप में ही बनाया गया है।
  2. गूगल लेंस को एक्सेस करने के बाद ही आप कैमरा ऐप को एक्सेस कर पाएंगे।
  3. जब कैमरा व्यूफाइंडर ओपन हो जाता है, तो मेन्यू के बॉटम बार में होमवर्क फिल्टर को सलेक्ट करें।
  4. अब आप अपने मैथ्स के सवालों पर कैमरा को ले जाये जहां से गूगल लेंस मैथ्स के सवालों को पहचान लेगा पर उस सवाल को हल कर आपके सामने रख देगा।
LIVE TV