अब ममता की पार्टी के इस नेता ने आरोप लगाते हुए दिया इस्तीफा, कहा पार्टी में भ्रष्टाचार

2021 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर सिसासत काफी गरम होती जा रही है। इसी बीच भाजपा भी तृणमूल कांग्रेस (TMC) पार्टी में सेंध मार रही है। बता दें कि कुछ दिनों पहले शुभेंदु अधिकारी ने ग्म मिजाज दिखाते हुए अपनी पार्टी छोड़ दी थी। इसी कड़ी में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की सरकार के वन मंत्री व डोमजूड़ से टीएमसी के विधायक राजीव बनर्जी पार्टी से माराज दिखाई दे रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक वन मंत्री राजीव बनर्जी बीते काफी समय से नाराज चल रहे हैं वहीं अब उन्होंने अपनी नाराजगी जगजाहिर कर दी है। यदि बात करें राजीव बनर्जी की पार्टी से नाराजगी की तो उनके मुताबिक पार्टी में योग्यता को नहीं भ्रष्टाचारियों को प्राथमिकता दी जा रही है। साथ ही कहा कि पार्टी को इसका परिणाम आने वाले कुछ ही समय में जनता द्वारा मिल जाएगा।

आपको बता दें कि राजीव बनर्जी शुभेंदु अधिकारी के बेहद खास हैं। राजीव से पहले ही शुभेंदु अधिकारी ने ममता का पार्टी पर अनदेखी का आरोप लगाया था जिसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी। ना ही सिर्फ राजीव व शुभेंदु बाल्कि इनके अलावा रवींद्रनाथ घोष, शीलभद्र दत्त, अतीन घोष, गौतम देव जैसे बड़े नेताओं ने भी पार्टी छोड़ बीजेपी की तरफ रुख कर लिया है। वहीं ममता भी इसको ध्यान में रखते हुए बीजेपी पर पार्टी के नेताओं को भड़काने का आरोप लगा रही हैं।

LIVE TV