अब भाजपाइयों को समझ आया होगा कि जनता विरोध में क्यों थी : अखिलेश यादव

देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके चलते रोजाना एक हजार से ज्यादा लोगो की मौत हो रही है वहीं बिहार के रहने वाले एक लड़की की कोरोना से मौत हो गई। जिसका दावा किया जा रहा है कि लड़का NEET को पेपर देने गया था जिसके बाद वह कोरोना संक्रमित हो गया जिसके चलते मंगलवार को उसकी मौत हो गई। छात्र की मौत को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा सरकार के हठधर्मी अंहकार ने आख़िरकार एक माँ-बाप का आँगन सूना कर दिया।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ट्वीट करते हुए कहा कि, NEET परीक्षा देने से संक्रमित हुई बिहार की छात्रा की मृत्यु बेहद दर्दनाक है। भाजपा सरकार के हठधर्मी अंहकार ने आख़िरकार एक माँ-बाप का आँगन सूना कर दिया। परिवार भी संक्रमित है. अब भाजपाइयों को समझ आया होगा कि जनता विरोध में क्यों थी।

दुखद!

आगे उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर भाजपा सरकार की लापरवाही घातक है, इसका परिणाम जनता क्यों भुगते। सरकार बताए कि इस संबंध में उनकी दीर्घकालिक नीति क्या है या वो जनता को दुख देकर ही खुश होते हैं।

कोरोना से निपटने की जगह महाअभिनेतागण फ़िल्म सिटी बनाने की घोषणा व आत्म-स्तुतिगान करवाने में लीन हैं।

पीएम केयर्स फ़ंड को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को जनता केयर्स फ़ंड बनाने की नसीहत दी साथ में देश के भविष्य को लेकर चिंता करने को कहा । उन्होने ट्वीट करते हुए कहा चुनावी रैली के लिए लाखों LED TV लगवाकर अरबों का प्रचार फ़ंड खर्च करनेवाली वर्तमान सत्ता के पास क्या शिक्षार्थियों-शिक्षकों के लिए ऑनलाइन शिक्षण के लिए व्यवस्था करने का फ़ंड नहीं है. भाजपा सरकार ईमानदारी से पीएम केयर्स फ़ंड को जनता केयर्स फ़ंड बनाए और देश के भविष्य की चिंता करे.

LIVE TV