अब बैटरी की होगी नो टेंशन, HP ने लांच किया 22 घंटे बैटरी बैकअप वाला लैपटॉप

देश में कंप्यूटर और प्रिंटर निर्माता कंपनी HP ने हाल ही में एक नया लैपटॉप लांच किया है. कंपनी का ये लैपटॉप खास वर्ग के ग्राहकोण को ध्यान में रखकर बनाया गया. कंपनी का कहना है कि टेक्नोलॉजी के दीवानों के लिए ये दुनिया का पहला सबसे छोटा कन्वर्टिबल स्पेक्टर एक्स360-13 लैपटॉप होगा. जो उपयोगकर्ता को 22 घंटे का बैटरी बैकअप देगा.

कन्वर्टिबल स्पेक्टर एक्स360-13

मिलेगा 22 घंटे का बैटरी बैकअप-

वैसे तो इस लैपटॉप में कंपनी ने कई खूबियों को समेटा है लेकिन इसका मुख्य आकर्षण इसकी लंबी चलने वाली बैटरी होगी. कंपनी के अनुसार इस लैपटॉप में क्वाड-कोर 10वीं जनरेशन इंटेल चिप मिलेगी. इसमें 90 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात की सुविधा रहेगी. कंपनी ने इस डिवाइस की कीमत 99,990 रुपये रखी है.

मुस्लिम समुदाय के लोग लगातार नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ, धर्म के नाम पर भाजपा बांट रही दे

कंपनी का कहना है कि  इस लैपटॉप का वजन 1.27 kg के करीब होगा. इसमें बेहतर प्रदर्शन के लिए अल्ट्रा-स्लिम एचपी डिवाइस क्वाड-कोर 13-इंच कन्वर्टिबल, एचपी वेबकैम किल स्विच, ‘डेडिकेटेड म्यूट माइक की’ और वैकल्पिक एचपी श्योर व्यू डिस्पले भी मिलेगा.

यह डिवाइस दो रंगों में आता है. नाइटफॉल ब्लैक विद कॉपर लक्स एक्सेंट और पोजिडन ब्लू पेल ब्रास एक्सेंट के साथ मिलेगा.

LIVE TV