
लखनऊ। राजधानी की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एसएसपी दीपक कुमार जल्द नया फामरूला अपनाएंगे। इसके लिए उन्होंने पेट्रोल पंपों पर हेलमेट पहनकर आने वाले दोपहिया वाहन चालकों को ही तेल दिए जाने की योजना बनाई है। एसएसपी के मुताबिक मंगलवार को पंप संचालकों की बैठक बुलाई गई है। जिसमें इस योजना के विभिन्न पहलुओं पर वार्ता कर इसे लागू कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें : पकड़ा गया वेबसाइट हैक करने वाला अपराधी, OTP के जरिए चढ़ा हत्थे
एसएसपी ने कहा कि सभी पंपों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। लिहाजा इस नियम का उल्लंघन करने वालों को भी आसानी से चिन्हित किया जा सकेगा। एसएसपी दीपक कुमार ने राजधानी के कप्तान का पदभार संभालने के साथ ही यहां की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को अपनी प्राथमिकता बताया था। वह इस दिशा में लगातार प्रयासरत हैं। एसएसपी का कहना है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाती है, इसके बावजूद लोग लगातार नियमों की अनदेखी करते हैं।
लिहाजा दोपहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने के लिए उन्होंने इस योजना के बारे में विचार किया है। पंप पर बिन हेलमेट पहने पहुंचने वालों को तेल नहीं दिए जाने पर वे इसका अनुपालन जरूर करेंगे। पंप संचालकों से वार्ता कर राजधानी में जल्द इस व्यवस्था को लागू कराया जाएगा।