अब बिना जुर्म जाना होगा जेल, साथ में चुकाने होंगे रोज के 500 रुपए

जुर्मतेलंगाना। हर किसी के मन में एक बार तो ज़रूर आया होगा कि जेल का अनुभव कैसा होगा। लेकिन दूसरी तरफ हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि कभी जेल जाने की नौबत न आए। अब आप बिना किसी जुर्म को किये 24 घंटे के लिए जेल में रहने का अनुभव ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें : सामने आया डेंगू-चिकनगुनिया से भी बड़ा खतरा, बच कर रहिएगा

दरअसल तेलंगाना के मेडक जिले में 220 साल पुरानी संगारेड्डी सेन्ट्रल जेल है, जिसे अब संग्रहालय बनाया गया है। जेल के उप अधीक्षक लक्ष्मी नरसिम्हा ने बताया कि अब तक भारत में किसी पर्यटक ने इस तरह का अनुभव नहीं लिया होगा। महज़ 500 रुपए देकर पर्यटक 24 घंटे के लिए जेल में रह सकते हैं। जेल में उन्हें खादी के कपड़े दिए जाएंगे और पर्यटकों को खाना जेल के ही बर्तनों में दिया जाएगा, जिससे उन्हें जेल का पूरा फील आए। खाने में उन्हें रोटी, चावल, अरहर, कढ़ी, दाल-चना और दही दिया जाएगा। इस पहल का नाम ‘फील द जेल’  रखा गया है।

यह भी पढ़ें : हे प्रभु… रेलवे स्टेशन को बना दिया डांंस बार

इस जेल में आपको इतिहास की भी झलक दिखाई जाएगी। कौन-कौन महान शख्सियतें इस जेल में रहीं हैं उनके नाम के साथ फोटो भी आपको यहां मिलेगी। बता दें कि 15 से 20 लोग रोज़ इस जेल में रहने के लिए आते हैं।

इस जेल में रुके पर्यटकों से अधिकारियों ने काम करवाने कि भी तैयारी कर ली है। पर्यटकों से बैरक साफ करवाए जाएंगे और साथ में उन्हें पेड़ भी लगाने होंगे। अगर आपके पास 500 रुपए हैं और आप जेल में रहने का अनुभव लेना चाहते हैं तो संगारेड्डी सेन्ट्रल जेल आपके लिए है।

LIVE TV