सामने आया डेंगू-चिकनगुनिया से भी बड़ा खतरा, बच कर रहिएगा

डेंगूकानपुर। डेंगू से ग्रस्त मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कानपुर में आम लोगों के संग डॅाक्टर भी इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं। 10 लोगों की मौत हो चुकी है। दो दर्जन से अधिक डॅाक्टरों समेत कुल मरीजों की संख्या 150 पहुंच गयी। वायरल के तमाम ऐसे मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे हैं, जिन पर बुखार ने दूसरी और तीसरी बार हमला किया है।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के मिसाइल हमले से भारत नहीं कर पाएगा अपना बचाव

डेंगू से खतरा

मेडिकल कॉलेज परिसर के कई डॉक्टर और स्टाफ भी इसकी चपेट में हैं। अस्पतालों में छह मरीज शॉक सिंड्रोम के हैं। अस्पततालों में हालात बेकाबू हो रहे हैं।

मरीजों की भीड़ को देखते हुए ओपीडी अब शाम तक चल रही है। डॉक्टरों के मुताबिक बीते पांच दिनों से मरीज नई तरह की शिकायत के साथ आ रहे हैं। पहले लोगों को दस्त आने की शिकायत होती है उसके बाद जाड़ा लगकर बुखार हो रहा है। पेट में सूजन भी है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली में भारी बारिश से हालात बिगड़े, हैदराबाद में सात की मौत

हैलट के डॉक्टरों के मुताबिक आमतौर पर ऐसा नहीं होता है। एक बार जब मरीज दवा खा लेता है तो दूसरी बार वायरल होने की आशंका खत्म हो जाती है। दो-तीन बार वायरल होना इस बात का संकेत है कि इसका वायरस तेजी से अपनी संरचना बदल रहा है।

वायरस अब सेहत से दुरुस्त लोगों को भी तोड़ रहा है। लोगों के खून में हीमोग्लोबिन कम मिल रहा है। बच्चों में तो गम्भीर समस्याएं देखी जा रही हैं। उनका हीमोग्लोबिन प्रतिशत तेजी से नीचे चला जा रहा है।

बचाव के लिए विटामिन-ए, बी,सी से भरपूर और आयरन युक्त पौष्टिक खान-पान करें। भरपूर नींद लें, भीगने से बचें। हाथ और मुंह को तीन चार बार धुलें। संक्रमित व्यक्ति से दूर रहें। घर के आस-पास जल निकासी व्यवस्था को ठीक करें।

LIVE TV