अब फेसबुक से भेजें व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम पर संदेश, करना होगा बस इतना काम…

जल्द ही आप अपने फेसबुक मैसेंजर से किसी दोस्त के व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम पर भी संदेश भेज पाएंगे। यही सुविधा व्हाट्सएप से मैसेंजर और इंस्टाग्राम तथा इंस्टाग्राम से अन्य दोनों सोशल प्लेटफार्म पर संदेश भेजने के लिए भी मिलेगी।

दरअसल फेसबुक ने अपने इन तीनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म को आपस में जोड़ने की तैयारी कर ली है।

न्यूयार्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह विचार फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग के दिमाग की उपज है।

फेसबुक से भेजें व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम

आपस में जोड़े जाने के बाद भी मैसेंजर, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम में महज क्रास मैसेजिंग की सुविधा मिलेगी यानी इन्हें उपयोग करने के तरीके में कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है।

हालांकि इन तीनों प्लेटफार्म के बीच की जाने वाली बातचीत ‘एंड टू एंड इनक्रिप्टेड’ सिक्योरिटी फीचर वाली होगी।

इस सिक्योरिटी फीचर का उपयोग अब भी फेसबुक अपने व्हाट्सएप संदेशों में करता है, जिससे इन संदेशों को बीच में किसी अन्य के हैक करने की कोई संभावना नहीं होती।

रिपोर्ट में कहा गया है कि फिलहाल फेसबुक ने इस सुविधा को शुरू करने की तारीख तय नहीं की है, लेकिन यह संकेत जरूर दिए हैं कि इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 2019 के आखिर या 2020 की शुरुआत में फेसबुक इसे लांच कर देगा।

फेसबुक ने अपने एक बयान में कहा है कि हम मैसेजिंग के अनुभव को और बढ़िया बनाना चाहते हैं।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सहित 3 लोगों को मिलेगा ‘भारत रत्न’…

इससे फेसबुक पर ज्यादा समय बिताने वाले सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़ जाएगी और वह गूगल मैसेजिंग सर्विस और एपल के आई मैसेज को चुनौती दे पाएगी।

तीनों प्लेटफार्म को आपस में जोड़ने के विचार से यह संकेत भी मिल रहे हैं कि फेसबुक में व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम कंपनियों का विलय भी किया जा सकता है। फिलहाल ये दोनों फेसबुक समूह की स्वतंत्र कंपनियां हैं।

LIVE TV