अब पैन कार्ड बनवाए सिर्फ 4 घंटों में, जान लें ये है तरीका…

पैन कार्ड के लिए अब आपको कई दिनों का इंतजार नहीं करना होगा। अब आप इसे महज 4 घंटे में ही बनवा लेंगे। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन सुशील चंद्रा ने कहा

पैन कार्ड बनवाए

कि टैक्स डिपार्टमेंट 4 घंटे में पैन कार्ड देने की योजना पर कार्य कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘सीबीडीटी जल्दी ही 4 घंटे के भीतर ई-पैन देने की शुरुआत करेगा। हम एक नई प्रणाली सामने ला रहे हैं। एक साल या कुछ समय बाद हम 4 घंटे में पैन देना शुरू कर देंगे।

आपको पहचान के तौर पर आधार देनी होगा और आपको 4 घंटे में ही ई-पैन मिल जाएगा।’ उन्होंने कहा कि लोगों को पैन कार्ड के लिए 10 दिनों तक इंतजार नहीं करना होगा। सुशील चंद्रा ने बताया कि नोटबंदी का असर है कि आयकर रिटर्न करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

Video : देखिए कैसे अगस्ता वेस्टलैंड VVIP Plain मामले में भारत एजेंसी को मिली बड़ी कामयाबी…

उन्होंने कहा कि नोटबंदी देश में कर दायरा बढ़ाने के लिए काफी अच्छी रही है। इस साल हमें अब तक ही करीब 6.08 करोड़ आईटीआर मिल चुके हैं जो पिछले साल की इसी अवधि में मिले आईटीआर से 50 फीसद ज्यादा हैं। हालांकि, उन्होंने तारीख नहीं बताई जब आईटीअआर भरने वालों की संख्या 6।08 करोड़ तक पहुंच गई।

LIVE TV