अब देश में 160 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेनें, निजी कंपनियां संभालेगी काम

यात्री ट्रेनों के परिचालन में प्राइवेट कंपनियों की भागीदारी को लेकर नीति आयोग ने रिपोर्ट तैयार कर ली है. सरकार का कहना है कि निजी कंपनियों के द्वारा ट्रेनों के परिचालन में तेजी आएगी और ट्रेनों की रफ़्तार 160 किमी प्रतिघंटा के करीब होगी. किसी भी मार्ग पर 15 मिनट के अन्दर ही दूसरी ट्रेन को रास्ता दे दिया जाएगा.

160 किमी प्रतिघंटा होगी ट्रेनों की रफ़्तार

अब 160 किमी प्रतिघंटा होगी ट्रेनों की रफ़्तार-

नीति आयोग के मसौदे की माने तो अब निजी कंपनियों द्वारा ट्रेनों के संचालन में तेजी आएगी. साथ ही साथ इन ट्रेनों की रफ़्तार भी 160 किमी प्रतिघंटा होगी. वेबसाइट पर निजी परिचालकों को सौ मार्ग पर 150 ट्रेनों के परिचालन को अनुमति दी गई है. आयोग ने अनुमान लगाया है कि इसके जरिए 22500 करोड़ रुपये का निजी निवेश हो सकता है.

निर्भया के दोषियों को फांसी देगा ‘पवन जल्लाद’, तिहाड़ जेल की है पहली पसंद

मसौदे में ये भी कहा गया है कि किसी भी मार्ग पर ट्रेनों को 15 मिनट के भीतर ही हरी झंडी मिल जाया करेगी.साथ ही  भारतीय रेलवे निजी ऑपरेटरों के साथ कोई भी भेदभाव नहीं करेगा.
LIVE TV