‘अब देशी नहीं विदेशी’ इंजीनियर सुलझाएंगे दिल्ली मेट्रो में बार-बार आ रही खराबी

नई दिल्ली।  दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर सिग्नल की खामी 24 घंटे बाद भी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाई। नोएडा सिटी सेंटर/वैशाली से द्वारका रूट पर ट्रेनों की लोकेशन ऑपरेशनल कंट्रोल सेंटर को नहीं मिल पा रही थी।

दिल्ली मेट्रो

इसके चलते ट्रेनों को मैन्युअल मोड से चलाया गया, जबकि सिग्नल की दिक्कत के चलते वैशाली की ओर से आने वाली ट्रेनों को यमुना बैंक पर ही रोका जा रहा था। बुधवार दोपहर 12 बजे से बृहस्पतिवार रात 10 बजे तक लगातार यात्री तकनीकी दिक्कत से जूझते रहे। ब्लू लाइन पर यात्रियों को पंद्रह से बीस मिनट के अंतराल पर मेट्रो मिली।

नोएडा और गाजियाबाद को दिल्ली से जोड़ने वाली मेट्रो की सबसे लंबी व पुरानी ब्लू लाइन पर लगातार सिग्नल की दिक्कत आ रही है। ब्लू लाइन पर दो हफ्ते में तीसरी बार तकनीकी खामी के चलते यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।

26,000 छूट के साथ मिल रहे हैं ये शानदार स्मार्टफोन, सिर्फ इस दिन तक रहेगा ऑफर

दिल्ली मेट्रो मुख्यालय (बाराखंबा) स्थित ऑपरेशनल कंट्रोल सेंटर में ब्लू लाइन के 17 इंटरलॉकिंग प्वाइंट (जहां से ट्रेन की लोकेशन सेंट्रल कंट्रोल रूम को जाती है) से सिग्नल की दिक्कत शुरू हुई।

मुख्य कंट्रोल रूम में कभी सिग्नल आता, तो कभी चला जाता। इसी के चलते ट्रेन को मैनुअल मोड में चलाना पड़ा। मैनुअल मोड में चलाने से ट्रेन की स्पीड कम करनी पड़ी। इसी के साथ डीएमआरसी प्रबंधन के इंजीनियर्स की टीम तकनीकी खामी को ठीक करने में जुट गई।

LIVE TV