अब ट्वीटर पर कभी वापसी नहीं कर पाएंगे डोनाल्ड ट्रंप? जानें वजह

अमेरिका के लोग पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अभी भी नाराज हैं। वजह है अमेरिका में हुई कैपिटल हिंसा। बता दें कि इस घटना का जिम्मेदार ट्रंप को ही बताा जा रहा है। वहीं इसी बीच टि्वटर के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नेड सहगल ने जानकारी देते हुए बताया कि अब डोनाल्ड ट्रंप को दोबारा ट्वीटर पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अपने एक इंटरव्यू में सीएफओ नेड सहगल ने बताया कि ट्वीटर से डोनाल्ड ट्रंप का निलंबन वापस नहीं लिा जाएगा। साथ ही बताया कि जब कोई एक बार किसी प्लेटफारेम से हटा दिए जाते हैं तो आप पूरी तरह से ही हटाए जाते हैं।

इसी के साथ सीएफओ ने आगे कहा कि एक बार हटने के बाद किसी का निलंबन वापस नहीं लिया जाता फिर चाहें आप कोई टिप्पणीकार हों और चाहें पूर्व व वर्तमान के बड़े नेता ही क्यों न हों। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा कि हम पारदर्शिता विश्वास करते हैं। हम समझते हैं कि यह एक अच्छी बात है।  गौरतलब है कि 6 जनवरी को हुई अमेरिका में कैपिटल हिंसा के बाद भड़काऊ ट्वीट करने के आरोप में डोनील्ड ट्रंप को ट्वीटर ने हटा दिया था। न ही सिर्फ ट्रंप बल्कि ट्रंप से जुड़े सभी ऐसे लोग जो गलत संदेश लोगों तक पहुंचा रहे थे उनके खिलाफ भी अपनी कार्रवाई की और उन सभी पर प्रतिभंध लगा दिया।

LIVE TV