अब खुद पौधा बताएगा अपनी जरुरतों के बारे में, हुआ कुछ ऐसा डिजाइन

पेड़ पौधों को कभी हम निर्जीव माना करते थे. लेकिन सुभाष चंद्र बसु की खोज के बाद ये साबित हो गया कि उनमें भी भावनाएं होती है. इसलिए उनके देख रेख में हमें अधिक से अधिक ध्यान देना चाहिए.

lua

समय-समय पर उन्हें खाना पानी देना पड़ता है ताकि उनकी ग्रोथ अच्छे से हो सके. अगर उनका ध्यान रखने में कहीं भी चूक हो जाती है तो वे मुरझा जाते हैं. भले ही उनमें भावनाएं होती हैं लेकिन वे इतने सक्षम नहीं होते कि उन्हें व्यक्त भी कर सकें.

बाल गोपाल की मूर्ति के साथ हुआ कुछ ऐसा जिसे देखने पहुंची भीड़

लेकिन बेल्जियम के डिजाइनर विवियन मुल्लेर ने एक ऐसा गमला तैयार किया है जो उसमें लगे पौधे की भावनाओं और साथ ही उसकी जरुरतों को भी बताएगा. कैसे है ये मुमकिन आइए जानते हैं…

 

 

दरअसल, बेल्जियम के डिजाइनर विवियन मुल्लेर ने एक ऐसा गमला तैयार किया है जो उसमें लगे पौधे की जरूरतों को आसानी से बता पायेगा. बता दें, विवियन ने गमले में सेंसर लगाए हैं. ये मिट्टी की नमी, तापमान और लाइट एक्सपोजर को मापेंगे. इसका नाम ‘लुआ’ रखा गया है. गमले में 2.4 इंच की एलसीडी स्क्रीन दी गई है, जिसमें सेंसर के जरिए पौधों के 15 तरह की भावनाएं दिखाई देती हैं. जैसे अगर उसे पानी की जरूरत है तो वह प्यासा होने के साइन देगा. यानि इसी के जरिये आप पौधों की जरूरत को पूरा कर सकते हैं.

इजराइल ने किया सीरिया पर हमला! यहां मिली जानकारी

जाने कैसे काम करेगा

 

–  जैसे बहुत ज्यादा गर्मी होने पर गमले के डिस्प्ले में पसीना गिरता नजर आएगा. पर्याप्त पानी मिलने पर हंसता हुआ साइन दिखाई देता है.

 

– जब भी पौधे को पानी की जरूरत होगी, गमले पर आपको जीभ बाहर निकली नजर आएगी. इसके अलावा ठंड ज्यादा होने पर दांत कड़कड़ाते नजर आएंगे.

 

– अंधेरा होने पर मुंह लटकता नजर आएगा. प्रकाश मिलने पर खुशी का डिस्प्ले नजर आएगा. अगर कोई सामने चलेगा तो उसकी आंखें भी मूवमेंट करती दिखेंगी.

 

– फिलहाल पैरंट कंपनी मु डिजाइन इसके लिए फंडिंग इकट्ठा कर रही है, ताकि इसे इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है.

LIVE TV