अब इस जोन में शुरु किया जाएगा,यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन…

कोरोना संकट के कारण यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन देरी से शुरु किया गया हैं जिसके चलते छात्र-छात्रों को काफी इंतजार करना पड़ रहा है अपने परिणाम को लेकर.तो आपको बता दें कि ग्रीन जोन में पांच मई से यूपी बोर्ड की दसवीं,बारहवीं की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरु किया गया है।

ऑरेंज जोन में 12 मई से मूल्यांकन शुरू होने जा रहा है। शिक्षकों को मूल्यांकन के लिए केंद्रों में बुलाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने ऑरेंज जोन वाले 36 जिलों के डीएम और डीआईओएस को इस बात के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा इन ओरेंज जोन वाले जिलों में भी हॉटस्पॉट वाले एरिया में मूल्यांकन सेंटर नहीं बनाया जाएगा। साथ ही उस हॉटस्पॉट एरिया में रहने वाले किसी शिक्षक को परीक्षक भी नहीं बनाया जाएगा।

यूपी में बढ़े कोरोना के केस, आगरा के गांवो में पैर पसार रहा कोरोना…

इससे पहले 5 मई से केवल ग्रीन जोन वाले 20 जिलों में ही मूल्यांकन कार्य शुरू किया गया था। इसबार मूल्यांकन में बीमार, अशक्त और बुजुर्ग शिक्षकों को दूर रखा गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के छात्रों की लगभग तीन करोड़ कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 146755 अध्यापकों की ड्यूटी लगाई है। इनमें से 65 वर्ष या उससे अधिक आयु के शिक्षकों की संख्या 3257 है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने हर जिले में मूल्यांकन केंद्र के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू करने और केंद्र में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं देने के निर्देश दिए हैं।

केंद्रों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने, कक्ष में परीक्षकों को कम से कम 2 मीटर की दूरी पर बैठाने तथा प्रत्येक परीक्षक और कर्मचारी को मास्क, ग्लब्स अनिवार्य रूप में पहनने के निर्देश दिए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज कराने, परीक्षकों और कर्मचारियों को प्रवेश से पहले थर्मल स्कैनिंग कराने और उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल भी सैनिटाइज कराने को कहा है।

बता दें कि पिछले साल यूपी बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं का रिजल्ट और राज्य बोर्डों के मुकाबले पहले जारी कर दिया था। पिछले साल 27 अप्रैल को ही रिजल्ट जारी कर दिया था। इस बार कोरोना वायरस की वजह से कॉपियों के मूल्यांकन और रिजल्ट दोनों में ही देरी हो रही है। पिछले साल 10वीं में 80.07 विद्यार्थी और 12वीं में 70.06 विद्यार्थी पास हुए थे।

 

LIVE TV