अब इन Smartphones नहीं चलेगा WhatsApp,चेक करें क्या आपका फोन भी इनमें से ही एक है
आज के समय में हर दूसरे व्यक्ति के हाथ में स्मार्टफोन (Smartphones) है और शायद ही कोई ऐसा होगा जो WhatsApp ना चलाता हो। अगर आप भी व्हाट्सप्प यूर्जर हैं तो आपके लिए एक बहुत जरूरी सूचना है। सूचना ये है कि कई सारे फोन्स पर WhatsApp बंद हो सकता है। अगर आपको ऐसा लग रहा है कि ये कोई अफवाह है तो हम आपको कन्फर्म कर दें कि ये कोई अफवाह नहीं है बल्कि इस बात की जानकारी खुद WhatsApp के ऑफिशियल पेज पर दी गई है।आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि आप ये जान सकें कि कहीं आपका फोन भी तो उन्हीं में से एक नहीं है।
आपको बता दें कि WhatsApp ने अपनी वेबसाईट के FAQ पेज पर खुद इस बात की सूचना दी है कि कौन से स्मार्टफोन्स पर WhatsApp बंद हो जाएगा। जारी सूचना पर ये बात साफ की गई है कि इस साल नवंबर की पहली तारीख से कई सारे एंड्रॉयड और iOS ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन (Smartphones) पर WhatsApp बंद हो जाएगा। यानि कि 1 नवंबर से कुछ एंड्रॉयड और iOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर हम WhatsApp की सुविधा का लाभ नहीं उठा सकेंगे।
WhatsApp के मुताबिक एंड्रॉयड फोन यूर्जस जिनका एंड्रॉयड वर्ज़न OS 4.0.4 या उससे पुराने वर्ज़न पर काम करते है उन सभी का फोन 1 नवंबर 2021 से WhatsApp पर नहीं चलेगा। WhatsApp केवल उन स्मार्टफोन्स पर चलेगा जो OS 4.1 या उसके बाद के वर्ज़न पर चलते है। आपको बता दें कि अगर आपका स्मार्टफोन OS 4.0.4 या उससे पहले के वर्ज़न पर काम करता है तो अब समय आ गया है कि आप अपना फोन बदल दें वरना आप WhatsApp की सुविधाओं को इस्तेमाल करने से वंचित हो जाएंगे।
WhatsApp के साथ ही साथ iOS के भी कुछ ऐसे वर्ज़न है जिन पर अगर आप अब भी अपना फोन चला रहे हैं तो अब उन पर व्हाट्सप्प चलना बंद हो जाएगा। सूचना के मुताबिक कोई भी iPhone, जो iOS 9 या उससे पुराने किसी भी वर्ज़न पर काम कर रहा है तो उस फोन पर WhatsApp काम नहीं करेगा।
यदि इतना जानने के बाद आपके मन में ये विचार आ रहा है कि आपको ये कैसे पता चलेगा कि आपका फोन किस वर्ज़न का है तो आप अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर चेक कर सकते हैं कि आपका स्मार्टफोन (Smartphones) ऑपरेटिंग सिस्टम के किस वर्ज़न पर काम कर रहा है। आपको बता दें कि जल्द ही WhatsApp उन सभी डिवाइसेज की एक सूची भी जारी करने वाला है जिसमें उन सारे डिवाइसज के नाम होंगे जिन पर WhatsApp काम नहीं करेगा।
यह भी पढ़े: https://livetoday.online/facebook-new-name-meta/644993