अब आसान होगा इंस्टाग्राम के हैक्ड अकाउंट को रिकवर करना ! देखें…

सोशल मीडिया दिग्गज Facebook ने हैक्ड अकाउंट को रिकवर करने के लिए एक नया तरीका जारी किया है. ये इंस्टाग्राम के लिए है और कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही है.

इस इन ऐप रिकवरी प्रॉसेस के तहत किसी यूजर के यूजरनेम की रक्षा की जाएगी. हैकर्स कई बार किसी यूजर का अकाउंट हैक करके उनके यूजरनेम में हेर फेर कर देते हैं और फेसबुक के इस नए ऑप्शन के बाद इससे बचा जा सकेगा.

इंस्टाग्राम में एक सेफगार्ड दिया जाएगा जिसके तहत यूजरनेम बदलने के बाद भी कुछ समय तक का क्लेम पीरियड ऑफ टाइम दिया जाएगा.

यानी यूजरनेम चेंज होने के तुरंत बाद आपका यूजरनेम किसी को अलॉट नहीं किया जाएगा, बल्कि कुछ समय तक आपके क्लेम का इंतजार किया जाएगा.

इस नए सेफ्टी टेस्ट के तहत – रिकवरी के क्रम में यूजर्स से उनकी पर्सनल जानकारी फिल करने को कहा जाएगा. इसमें उनका फोन नंबर, ईमेल आईडी और  छह डिजिट का कोड देना होगा.

 

बीजेपी ने लिया फैसला, जे. पी. नड्डा बने कार्यकारी अध्यक्ष, भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में हुआ निर्णय !

 

हालांकि अभी in-app recovery सिस्टम सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है. हालांकि ये फीचर एंड्रॉयड और ऐपल आईफोन यूजर्स को दिया जाएगा.

इंस्टाग्राम के इस बदलाव के बाद आप अगर आपका अकाउंट हैक होता है और हैकर ने आपके अकाउंट का यूजरनेम बदल दिया है तो वैसी स्थिति में आपको पुराना यूजरनेम मिल सकता है. यह फीचर दूसरे मायने में भी फायदेमंद हो सकता है.

यानी अगर आप कोई दूसरा यूजरनेम रखना चाह रहे हैं और कुछ समय में आपको ऐसा लगा कि पुराना यूजरनेम ही सही है तो आप दुबारा पुराने यूजरनेम में स्विच कर सकते हैं. हालांकि फिलहाल ये साफ नहीं है कि ऐसा करने की समयसीमा क्या होगी और इसके लिमिटेशन्स क्या होंगे.

 

LIVE TV