अब आधी कीमत में किसान खरीद सकते हैं ट्रैक्टर और कृषि यंत्र

किसानों के लिए यह खबर निश्चित रूप से राहत भरी है। सबमिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाइजेशन योजना के तहत उन्हें ट्रैक्टर समेत मानव चालित कृषि यंत्र खरीदने पर 40 से 50 फीसद का अनुदान मिलेगा। यानी किसान सस्ते में ट्रैक्टर और कृषि यंत्र खरीद सकते हैं। कृषि यंत्रों की खरीद करने के इच्छुक किसानों को कृष विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा। इसका लाभ अनुसूचित व अन्य सभी जाति के किसानों को मिलेगा।

सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए ट्रैक्टर समेत विभिन्न कृषि यंत्रों में अनुदान देने के लिए योजना तैयार की है। किसान के पास कृषि के लिए पर्याप्त साधन होंगे तो इससे कृषि विकास दर को भी गति मिलेगी और आय में वृद्धि होगी। सरकार की ओर से सब्सिडी पर किसानों को ट्रैक्टर उपलब्ध कराए जाएंगे।

सबमिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाइजेशन योजना के तहत ट्रैक्टर व कृषि यंत्रों की खरीद पर अनुसूचित जाति, जनजाति, लघु व सीमांत किसान एवं महिला किसानों को 50 फीसद का अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य किसानों को 40 फीसद का अनुदान मिलेगा।

LIVE TV