अब अंबानी परिवार को कोई खतरा नहीं? मुंबाई पुलिस ने जारी किया जैश-उल-हिंद का बैनर

मुंबाई में बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर बीते दिनों काफी संख्या में विस्फोटक बरामद हुआ। वहीं कयास लगाया जा रहा था कि इस सभी के पीछे आतंकी संगठन जैश-उल-हिंद का हाथ है लेकिन संगठन ने इस दावे से साफ इंकार कर दिया। जैश के आतंकी संगठन का कहना है कि उसने इस तरह का काम नहीं किया है। आपको बता दें कि इस से पहले कहा जा रहा था कि अंबानी के घर के बाहर मिले विस्फोटक की जिम्मेदारी जैश-उल-हिंद ने ली है। वहीं अब यह संगठन इस तरह के किसी भी दावे पर राजी नहीं है।

इसी बीच मुंबाई पुलिस ने मीडिया में प्रसारित दावों और पत्रों को झूठा करार देते हुए आधिकारिक तौर पर एक बैनर भी साझा किया। बैनर की बात करें तो उसमें लिखा था कि जैश-उल-हिंद के आंतकी संगठन के द्वारा अंबानी परिवार को धमकी नहीं दी गई है। अपने दावे को मजबूत बनाते हुए मुंबाई पुलिस ने कहा कि यह संगठन कभी भी कुफ्र से इस तरह का काम करने के लिए पैसा नहीं लेता है। साथ ही कहा कि यह आंतकी संगठन कभी भी भारतीय व अन्य देश के उद्योगपतियों के साथ हिंसात्मक व्यवहार नहीं करता है।

LIVE TV