सालों पुरानी भविष्यवाणी होगी सच, दुनिया खत्म होने से बचाने के लिए करने होंगे बदलाव

अपराध जगतपरमात्मा ने इस दुनिया का निर्माण किया है. ईश्वर को जो लोग मानते हैं, वो सभी इस बात से सहमत होंगे. लेकिन आज के समय में रचयिता द्वारा बनाई गई इस दुनिया पर कई खतरे मंडरा रहे हैं. जो इसके विनाश का कारण बन सकते हैं. जिसका बड़ा कारण है अपराध जगत. इनसे परहेज करने की बजाए ज्यादातर लोगों को अपराधिक घटनाओं बड़ी ही चटपटी और मसालेदार लगती हैं. जिसपर टीवी चैनेल्स भी इस प्रकार के सीरियल्स बनाकर खुब मुनाफा कमा रहें हैं. लेकिन हम ये नहीं सोचते की इस प्रकार की खबरों को बढ़ावा देने से विक्षिप्तता या मानसिक असंतुलन से जूझ रहे लोग कितना फायदा उठा सकते हैं.

हिन्दुओं के धार्मिक ग्रन्थ गीता, जो दुनिया के सबसे प्राचीन ग्रंथो में से एक है इसमें भी इस बात का उल्लेख है, “अपराध देखने,सहने और सुनने वाला व्यक्ति भी किए गए दोष में बराबर का भागीदार होता है.”

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि, हम जो देखते और सुनते हैं कुछ वैसे ही, बनने लगते हैं. हमें पता ही नहीं चलता की ऐसा बदलाव कैसे और कब हुआ. इसीलिए महाभारत जैसा पवित्र ग्रंथ भी घर में रखने से मना किया जाता है क्योंकि महाभारत की घटना षड़यंत्र, युद्ध, धोखे आदि प्रत्यक्ष उदाहरण है.

अगर हम धर्म चर्चा, सत्संग आदि अध्यात्मिक व्यवहार में अधिक मग्न रहे तो फिर हमारे मन में अच्छे विचार ही आएंगे. यदि हम अपराध और संबंधित गतिविधियों की चर्चा करते और इससे जुड़े समाचार या घटनाओं को देखते,सुनते और पढ़ते रह गए तो हमारा मन विचलित होने लगेगा. इससे धीरे-धीरे अपराध को गलत मानने तथा अपराधी को गलत समझने की धारणा समाप्त होने लगती है. जो एक चिंता का विषय है.

अपनी दुनिया को अपराध मुक्त रखने के लिए हमे बस इन दो बातों पर गौर करने की जरुरत है. यदि हमारे सामने कोई अपराध हो रहा है तो उसे अनदेखा करने की बजाए उसे होने देने से पहले ही रोकने की कोशिश करनी चाहिए और यदि कहीं पर अपराध हो चुका है तो उसकी कम से कम चर्चा करनी चाहिए.

LIVE TV