अपने वतन की चाह खींच लाई मॉरीशस के इस पुलिस ऑफिसर को, पूरे गांव में जश्न का माहौल
रिपोर्ट- राज सैनी
जौनपुर। मॉरीशस में रहने वाला एक परिवार आज अपने पूर्वजों की सरजमीं को तलाश करते हुए यूपी के जौनपुर पहुंचा। मॉरीशस से आये अपने परदेशी मेहमान का स्वागत पूरे गांव ने किया।
जौनपुर के धर्मापुर ब्लाक के सरसोड़ा गांव में लोगों ने ढोल तासा बजाकर और जश्न मनाकर उसका स्वागत किया। इस परदेशी मेहमान के पूर्वज इसी गांव के निवासी थे और आज भी उनके खानदान के लोग गांव में मौजूद हैं।
मॉरीशस में पले बड़े और पुलिस ऑफिसर की नौकरी करने वाले इस इंसान को इसके वतन की चाह आज यहां तक खींच लाई। इनका नाम राम सिंह है। राम सिंह के दादा करिया सन 1905 में कोलकाता में नौकरी करने गए थे। जहाँ से अंग्रेजों ने उन्हें मॉरीशस भेज दिया।
जिसके बाद करिया वहीं का निवासी बन गया। करिया के पौत्र राम सिंह के मन मे अपने पूर्वजों के बारे में जानने की इच्छा हुई जिसके बाद उन्होंने प्रयास किया और आखिर कार उन्हें अपने दादा के घर का पता चल गया। जिसके बाद राम सिंह अपनी पत्नी और बेटों के साथ गांव में पहुंच गए।
मेजबान करती लड़की को मौसमी चटर्जी ने दी नसीहत, पहनावे को लेकर कही ये बात
राम सिंह ने लाइव टूडे से बात करते हुए बताया कि उनके वतन की चाह उन्हें यहां तक ले आई है और यहां आकर उनके खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने लाइव टूडे चैंनल और इंडिया के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि पीएम मोदी विकास कर रहे हैं और मॉरीशस की भी मदद कर रहे हैं।