अपने पैतृक गांव पहुंची बॉलीवुड क्वीन, कुलदेवी की पूजा

गुरुवार को अपने पैतृक गांव धवोही पहुची अभिनेत्री कंगना रणौत कुलदेवी की मूर्ति प्रतिष्ठापना समारोह में भाग लिया । कंगना की कुलदेवी अंबिका माता मंदिर में तीन दिन से पूजा पाठ हो रहा है और आज मूर्ति प्रतिष्ठापना समारोह है।

इस समारोह में भाग लेने के लिए कंगना बलद्वाड़ा पहुंची। यहां से परिजनों के साथ धवोही स्थित मंदिर के लिए रवाना हुईं।  कंगना के चाचा मिलाप रणौत ने कहा कि गांव वालों की ओर आयोजित जगराते में पिछली रात को कंगना ने भाग लिया और जगराते में पहाड़ी भजनों पर जमकर नाची।

ट्विंकल ने शादी की 18वीं सालगिरह पर खोला राज़, पति अक्षय से क्या नहीं मिला…?

इस दौरान कंगना अपने सगे संबंधियों के साथ गले मिली और अपनी स्थानीय भाषा में बात की। प्राप्त जानकारी के अनुसार मन्नत पूरी होने के बाद कंगना ने बलद्वाड़ा क्षेत्र के धवोही में अपनी कुलदेवी का भव्य मंदिर बनवाया है।

गुरुवार के परिवार के लोगों की सुख समृद्धि के लिए यज्ञ किया जाएगा। मूर्ति प्रतिष्ठापना के बाद लोगों के लिए यहां भंडारे का भी आयोजन भी रखा गया है। वहीं, मंत्री में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कंगना ने कहा कि अभी उनका शादी करने का कोई इरादा नहीं है।

राजनीति में आने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कंगना ने कहा कि अभी सिर्फ करियर पर फोकस रहेगा और भविष्य का पता नहीं। कंगना के दादा विधायक रहे हैं।

LIVE TV