अपने पहले Valentines Day पर इनमें से एक जगह पर जरूर जाएं

Valentines Day Celeberation Best Romantic Places: वैलेंटाइन डे आने वाला है. हर कोई अपने वैलेंटाइन डे को यादगार बनाने के लिए के लिए कुछ स्पेशल प्लान करने में लगा हुआ है. इस मौके पर कपल्स लोगों की भीड़ से दूर सिर्फ अपने पार्टनर के साथ इस दिन के हर लम्हे को जीना चाहते हैं. जहां उन दोनों के बीच किसी तीसरे की कोई जगह ना हो. आपको भी अगर अपना वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए एक रोमांटिक जगह की तलाश है तो अब आपकी ये तलाश समझिए खत्म हो गई है, क्योंकि हम आपको कुछ रोमांटिक जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां जाकर आप अपने इस वैलेंटाइन डे को जीवनभर के लिए यादगार बना सकेंगे.

Valentines Day
कुमारकोम, केरल- केरल में स्थित कुमारकोम एक छोटा और खूबसूरत नगर है. केरल का ये छोटा सा नगर भारत की सबसे रोमांटिक जगहों में शुमार किया जाता है. कुमारकोम की हरी वादियों के बीच लोगों की भीड़ से दूर अपने पार्टनर के साथ इस जगह वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने का अपना अलग ही मजा है. प्राइवेट बोट करके यहां के नजारों का आनंद लेने के साथ आप पानी के बीचोबीच अपने पार्टनर को रोमांटिक अंदाज में प्रपोज कर के अपने वैलेंटाइन डे को यादगार बना सकते हैं.
कश्मीर- कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. सफेद बर्फ की चादर से ढके कश्मीर की वादियों के बीच वैलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ रोमांस करने का ख्याल ही लोगों के चेहरे की चमक को बढ़ा देता है. इस वैलेंटाइन डे आप भी बर्फ के बीच अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं.

Happy Hug Day: रिश्तों के साथ सेहत को भी बनाएं मजबूत
गोवा- कई लोगों को लगता है कि गोवा सिर्फ पार्टी लवर्स के लिए ही है. लेकिन गोवा को सबसे रोमांटिक जगहों में शुमार किया जाता है. गोवा में दिलकश बीच अपनी खूबसूरती के लिए जाने जाते हैं. गोवा के बीच पर वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करना एक बेहतरीन ऑप्शन है. यहां की खूबसूरती आपके रिश्ते को भी एक खूबसूरत एहसास जरूर कराएगी.
ऊटी, तमिलनाडु- अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाने वाला ऊटी एक बहुत ही रोमांटिक हिल स्टेशन है. ऊटी को ‘पहाड़ों की रानी’ भी कहा जाता है. ऊटी में आप झील, लेक गार्डन, केटी वैली, एल्फ हिल्स समेत कई खूबसूरत जगहों का आनंद ले सकते हैं. ऊटी की खूबसूरत वादियों के बीच पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन आपको जीवनभर याद रहेगा.
खज्जियार, हिमाचल प्रदेश-हिमाचल प्रदेश में स्थित खज्जियार को भारत का छोटा स्विट्जरलैंड कहा जाता है. आप अगर इस वैलेंटाइन डे शहरों के शोर-गुल से दूर अपने पार्टनर के साथ सुकून के कुछ पल बिताना चाहते हैं, तो खज्जियार से बेहतर जगह आपको नहीं मिलेगी. ये जगह बेस्ट रोमांटिक जगहों में से भी एक है. पार्टनर के साथ यहां बिताया हुआ एक-एक पल आपके रिश्ते को भी मजबूत बनाएगा.

धक-धक गर्ल को आई चांदनी की याद, भावुक हो बताया कैसी थी आखिरी मुलाकात
आगरा- आगरा में स्थित ताजमहल सच्चे प्यार की खूबसूरत निशानी है. इस वैलेंटाइन डे आगरा के ताजमहल में अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. ये सिर्फ आपको ही नहीं, बल्कि आपकी पार्टनर को भी बहुत स्पेशल महसूस कराएगा. वैलेंटाइन डे मनाने के लिए ताजमहल से बेहतर जगह कोई हो ही नहीं सकती है.
कुर्सियांग- पश्चिम बंगाल में स्थित ये हिल स्टेशन भारत के चुनिंदा सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में शुमार किया जाता है. ये हिल स्टेशन समुद्र तल से लगभग 1500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. कुर्सियांग चाय पत्ति और राज-इरा बोर्डिंग स्कूल के लिए जाना जाता है. इस वैलेंटाइन आप कुर्सियांग में अपना वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर सकते हैं. यहां की खूबसूरती यकीनन आपके रिश्ते में प्यार की मिठास जरूर भर देगी.

LIVE TV