अपनी ही विदाई रोक,दुल्हन के जोड़े में इस लड़की ने किया मतदान, जानें कौन है ये लड़की !….

दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं. एक वो जो वोट देने घर से बाहर निकलने की ज़हमत नहीं उठाते. दूसरे वो जो क़यामत भी आ जाए तो वोट देने ज़रूर जाएंगे. ख़ुशी कंवर दूसरे टाइप के लोगों में आती है. कौन है ख़ुशी? पुष्कर, राजस्थान के तिलोरा गांव में रहती है. हाल ही में उसकी शादी हुई है. अब फेरे वगैरह लंबे चलते हैं तो शादी निपटते-निपटते सुबह के पांच बज गए.

अक्सर सारी रस्मों के बाद होती है विदाई. लड़की अपने घरवालों से विदा लेकर अपने पति के साथ सुसराल चली जाती है. पर ख़ुशी ने ऐसा नहीं किया. वो अड़ गई.

नहीं, उसे अपने सुसरालवालों से कोई दिक्कत नहीं थी. पर अपनी सुसराल जाने से पहले उसे एक बहुत ज़रूरी काम करना था. अपना वोट डालना था. जी, वो था वोटिंग डे. और पोलिंग बूथ कुछ ही घंटों में खुलने वाले थे.

साथ ही ख़ुशी का नाम पहली बार वोटर लिस्ट में शामिल किया गया था. यानी वो पहली बार वोट डालने जा रही थी.

ख़ुशी के घरवाले और सुसरालवाले परेशान. उन्होंने ख़ुशी से कहा कि वो विदाई के लिए तैयार हो जाए. पर ख़ुशी उनकी एक न सुनने वाली थी. बड़ी ज़द्दोजेहद के बाद ख़ुशी के घरवाले मान गए. उसे वोट डलवाने पोलिंग बूथ तक लेकर गए जहां ख़ुशी ने अपना वोट डाला.

अनोखी शादी : चालान के साथ लड़के की गर्लफ्रेंड वाली तस्वीर पहुंची घर, घरवालों ने करायी शादी !

मज़ेदार बात ये है ख़ुशी दुल्हन के जोड़े में ही पोलिंग बूथ तक गई. यही नहीं. वो अपने पोलिंग बूथ पर वोट डालने वाली पहली वोटर थी. वोट डालने आए बाकी लोग भी दुल्हन को देखकर चौंक गए. ख़ुशी का कहना था कि वो अपनी ज़िन्दगी की एक नई शुरुआत कर रही है. पर उससे पहले ज़रूरी है कि वो देश के प्रति अपनी ड्यूटी निभाए.

वाह! कमाल है ख़ुशी. यहां कई लोग सिर्फ़ गर्मी की वजह से अपने घर के बाहर नहीं निकल रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए ख़ुशी एक मिसाल है.

 

LIVE TV