अनोखी शादी : चालान के साथ लड़के की गर्लफ्रेंड वाली तस्वीर पहुंची घर, घरवालों ने करायी शादी !

फ़र्ज़ कीजिए आपने कोई ट्रैफिक रूल तोड़ा और घर ई-चालान पहुंच गया. क्या होगा? माथे पर बल पड़ेंगे कि कहां से आफत आ गई. लेकिन अहमदाबाद के वत्सल पारेख के घर चालान आया तो वो खुश हुए. 100 रुपये के चालान के बदले उन्हें वो मिल गया जो वो चाहते तो थे लेकिन बोल नहीं पा रहे थे.

हुआ ये कि वत्सल अहमदाबाद में अपनी स्कूटी पर घूम रहे थे. उन्होंने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ा. सिग्नल तोड़कर वो तो आगे बढ़ गए लेकिन पुलिस ने चौकन्नापन दिखाया और उनके घर ई-चालान भेज दिया. अब इस चालान में जो फोटो थी उसने खेल कर दिया. उस फोटो में वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ दिख रहे थे. घरवालों ने भी टेढ़ी नज़र से देखा.

चालान मिलने पर घर वालों को पता चल गया कि वत्सल अपनी स्कूटी पर गर्लफ्रेंड के साथ घूम रहे थे. फिर क्या था. पहले वत्सल से पूछा गया. फिर लड़की के घर वालों को फोन किया. चट मंगनी, पट ब्याह. बात की और शादी तय हो गई.

जिस तरह ये सब हुआ उसकी उम्मीद तो खुद इन दोनों ने नहीं की होगी. लेकिन अंत भला तो सब भला. दोनों खुश हैं. वत्सल चालान भेजने की मुस्तैदी दिखाने वाली अहमदाबाद पुलिस का शुक्रिया अदा कर रहे हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में जॉइंट पुलिस कमिश्नर विपुल अग्रवाल को भी टैग किया था. विपुल ने इसे रीट्वीट किया मामला सबको पता चल गया.

जानिए सिर्फ इस एक ‘शब्द’ के इस्तेमाल से कभी नहीं टूटेगा रिश्ता, देखे अजमा के…

वत्सल पारेख ने ये फोटो शेयर करते हुए लिखा-

मुझे डाक के जरिए मेमो मिला और इसके साथ एक बेहद रोचक घटना घटी. मेमो की फोटो में मैं और मेरी गर्लफ्रेंड (जिसके बारे में  मेरे घरवाले नहीं जानते)  दिख रहे थे. अब वो इस मेमो के कारण मेरी गर्लफ्रेंड के बारे में जान गए हैं.

सोशल मीडिया पर भी लोगों को ये कहानी खूब पसंद आ रही है. इस अजीबोगरीब शादी के लिए दोनों को बधाई.

 

LIVE TV