अपनी ही पार्टी के विरोध में उतरे बीजेपी नेता नंद किशोर गुर्जर, जानिए क्या है कारण

एक तरफ बीजेपी सरकार देश में नागरिकता कानून को लेकर देश में जमकर विरोध झेल रही है, वहीँ दूसरी ओर बीजेपी नेता किसी न किसी बात पर सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही कुछ दृश्य यूपी विधानसभा में बीते मंगलवार को शीतकालीन सत्र के दौरान देखने को मिला. जिसमें बीजेपी के नेता अपनी बात न सुनी जाने को लेकर अपनी ही पार्टी के खिलाफ धरने पर बैठ गए.

बीजेपी नेता नंद किशोर गुर्जर

बीजेपी के खिलाफ धरने पर बैठे बीजेपी नेता नंद किशोर गुर्जर-

आपको बता दें कि बीते मंगलवार को यूपी की विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान बीजेपी के लोनी गाजियाबाद से विधायक बने नेता  नंद किशोर गुर्जर को लेकर मामला देखने को मिला. विधानसभा में अपना पक्ष रखनेका मौका न मिलने के कारण नेता जी इतना नाराज हो गए कि वो कुछ विधायकों को लेकर अपनी ही पार्टी के खिलाफ धरने पर बैठ गए. मजे की बात तो ये है कि इस दौरान सपा और कांग्रेस के कई नेता उनके समर्थन में खड़े हो गए.

पार्टी से अलग हुए हेमंत सोरेन के लिए इस खुद पीएम मोदी ने रचा चक्रव्यूह

हंगामा होने के कारण स्थगित करनी पड़ी कार्यवाही-

इस दौरान हंगामा बढ़ने के बाद शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा. जब बीजेपी नेता नन्द किशोर धरने पर बैठे तो उनके समर्थन में बीजेपी के कई नेता आ गए. लेकिन हैरानी तो तब हुई जब उनके समर्थन में सपा और कांग्रेस के भी कई नेता आ गए. उसके बाद विरोध जताते हुए सभी ने हस्ताक्षर अभियान भी चलाया.

जिसे आज CM योगी को सौंपा जायेगा. फिलहाल CM योगी इस समय विधानसभा सत्र में उपस्थित नहीं थे. नंद किशोर ने फोन पर CM योगी को अपनी व्यथा सुनाई.बाद में विधानसभा की संसदीय समिति के समक्ष डीएम-एसपी को पेश कराने का आश्वासन देकर विधायक का धरना खत्म कराया गया.

LIVE TV