अपनी तीन सूत्रीय मांग को लेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, इस बात के लिए प्रशासन को चेताया

 

रिपोर्ट- तबरेज़ कज़िलबाश

माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शिक्षको ने अपनी मांगो को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में प्रदर्शन किया.। इस मौक़े पर बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे साथ ही कहा कि अपनी तीन सूत्रीय माँगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं अगर माँगो पर विचार नहीं किया गया तो आज विधानसभा का घेराव करेंगे।

इस मौक़े पर प्रदेश संयोजक वरुण कुमार शुक्ला ने कहा कि हमारी माँगे हैं 1993 से लेकर अध्यतन हाई कोर्ट के आदेश पर जो शिक्षक वेतन पा रहे हैं उन्हें विनियमित किया जाए। साथ ही कहा है कि पूरेप्रदेश में लगभग 50,000 पद ख़ाली हैं और इस जगह पर हाईकोर्ट के आदेश पर जो लोग काम कर रहे हैं उन्हें उन ख़ाली पदों पर भेजा जा रहा है।

पत्थरमंडी पर संकट के बादल! बंद हुए क्रेशर प्लांट

माँग करते हुए कहा कि हाई कोर्ट के आदेश से जिन पदों पर शिक्षक काम कर रहे हैं। उन पदो को छोड़कर दूसरे शिक्षकों की उन 50 हज़ार ख़ाली जगहों पर भर्ती की जाए.. साथ ही कहा कि अगर हमारी बातों पर विचार नहीं किया गया तो आज ही विधानसभा का घेराव करेंगे।

LIVE TV