अगर करना चाहते हैं अपनी उम्र को काबू, तो मिलें इस महिला से…
आज के दौर में समय की बहुत कीमत है। ऐसा भी कहा जाता है कि समय किसी के लिए नहीं ठहरता। जो आज जवान है वो कल बूढ़ा भी होगा। चेहरे की चिकनाहट, त्वचा की सिलवटों में बदल जाएंगी। बढ़ती उम्र के आगे बड़े-बड़े सूरमा घुटने टेक देते हैं।
लेकिन इंडोनेशिया की एक महिला इन कहावतों से उलट है। जो बढ़ती उम्र से न सिर्फ दो-दो हाथ कर रही है बल्कि उसे हरा भी रही हैं।
इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सनसनी बन चुकी हैं। देखने वाले मानने को तैयार ही नहीं कि तस्वीर में दिखने वाली महिला की उम्र 51 साल है। दरअसल, इंडोनेशिया की मामा हादी को देखने के बाद हर कोई चौंक जाता है।
51 साल की हो चुकी हैं, लेकिन देखने पर किसी 18 साल की युवती को मात देती हैं। इंटरनेट पर इनकी तस्वीरों ने धमाल मचा रखा है। सोशल मीडिया पर इन्हें पु्ष्पा देवी भी कहा जाता है।
इस तरह समझा जा सकता है भारत-ईरान के संबंधों को, बढ़ सकती हैं डॉलर की मुश्किलें
इंडोनेशिया की यह महिला 2 ग्रैजुएट लडक़ों की मां भी हैं लेकिन जब ये अपने बच्चों के साथ चलती हैं तो लोग अंदाजा ही नहीं लगा पाते हैं कि महिला लडक़ों की मां है या फिर उनकी दोस्त।
मामा हादी ने हाल ही में अपना 51वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनके बेटों ने उन्हें शानदार कार गिफ्ट की।
सोशल मीडिया की सनसनी बन जाने के बाद पुष्पा देवी के पास मीडिया हाउसेज की भी लाइन लग गई, जहां उन्होंने अपनी उम्र के ठहर जाने का कारण बताया।