मुंबई : एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ इन दिनों चर्चा में बनी हुई है.
अनुष्का इस फिल्म की रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं.
वहीं अनुष्का और विराट का रिलेशन एक बार फिर सुर्खियों में छाया हुआ है.
विराट और अनुष्का कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इनका रिश्ता कभी बनता तो बिगड़ता रहा है.
यह भी पढ़ें; जॉन ने कुछ अलग करने की चाहत में, करवाई दो बार सर्जरी
बीते दिनों इन दोनों का पैचअप हुआ था.
लेकिन इनके रिश्ते में एक बार फिर से दरार आ गई है. दोनों के ब्रेकअप का कारण उनका शेड्यूल है.
यह भी पढ़ें; ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ में दोहराया जाएगा इतिहास, ताजा होंगी ‘डीडीएलजे’ की यादें
उनके फैन्स उम्मीद करते हैं कि यह ब्रेकअप भी सिर्फ ब्रेक ही हो.
खबरों की मानें तो ये दोनों स्टार्स बिजी शेड्यूल के कारण एक-दूसरे के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पा रहे हैं, जिसकी वजह से दोनों ने अलग होने का फैसला किया है.
ऐसी खबरें आ रही थी कि बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस अपने रिलेशनशिप से बहुत परेशान हैं.
वह ब्रेकअप तो करना चाहती है.
लेकिन उनका ब्रेकअप नहीं हो पा रहा.
उनके बॉयफ्रेंड भारत में बहुत फेमस हैं इसलिए वो जानती हैं कि उनका नाम हर जगह बदनाम किया जा सकता है.
अनुष्का शर्मा का करियर
कुछ महीनों पहले भी अनुष्का और विराट का ब्रेकअप हुआ था.
जिसकी वजह ये थी कि विराट उनसे शादी करना चाह रहे थे, लेकिन अनुष्का ने शादी के लिए मना कर दिया है, क्योंकि वह अपने करियर पर ध्यान देना चाहती हैं.
फिल्म सुल्तान की रिलीज़ के बाद दोनों में सुलह भी हो गयी.
इतना ही नहीं दोनों को साथ में प्राग में शॉपिंग करते हुए भी स्पॉट किया था.
अनुष्का शर्मा इन दिनों शाहरुख के साथ फिल्म ‘रिंग’ की शूटिंग में बिजी हैं.
फिलहाल ‘ऐ दिल है मुश्किल’ चर्चा में बनी हुई है. यह फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज़ होगी.