अनुराधा पौडवाल ने खोला माधुरी के ‘धक-धक’ गाने के पहले ‘आउच’ शब्द का राज़

इन दिनों सिंगिंग रियलिटी शो इंडिया आइडल टीआरपी के साथ-साथ काफी सुर्खियां बटोर रहा है। जल्द ही शो का फिनाले आने वाला है जिसमे इस सीजन के विजेता चुने जाएंगे। शो में आये दिन संगीतं की दुनिया के अलग-अलग महारथी मेहमान जज बन कर कंटेस्टेंट्स का हौसला बढ़ाते दिखते रहते हैं। इसी क्रम में अगले सप्ताह गेस्ट जज के रूप में कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल टीवी पर एक साथ दिखाई देंगे। दोनों ही अपने अनुभव साझा करने के साथ-साथ कई किस्से भी शेयर करते दिखेंगे। इस एपिसोड में यह भी पता चलेगा कि धक-धक गाने की शुरुवात में जो ‘आउच’ शब्द आता है, उसका आईडिया किसका था। बता दें कि इस एपिसोड की शूटिंग पूरी हो चुकी है।

इस ख़ास एपिसोड के दौरान सिंगर अनुराधा पौडवाल ने कई किस्सों से पर्दा उठाया है। इनमें से एक मजेदार किस्सा फिल्म ‘बेटा’ के गाने ‘धक-धक करने लगा’ से जुड़ा है। दरअसल, दो कंटेस्टेंट्स ने इसी गाने पर परफॉर्म किया था, जिससे कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल काफी खुश नज़र आए। परफॉरमेंस के बाद चर्चा करते हुए अनुराधा ने बताया कि, “जब धक-धक गाने की रिकॉर्डिंग हो रही थी। मुझे उस दौरान कोलकाता के लिए ट्रैवल करना था, चार बजे की फ्लाइट थी, तो दो बजे मुझे निकलना था। मैंने आनंद जी को बोला था कि मुझे जल्दी निकलना है लेकिन रिहर्सल और म्यूजिशियंस में टाइम बहुत लग गया। तब मैंने कहा कि दो तो बज गए अब मुझे निकलना होगा। फिर इंदर जी ने कहा नहीं, नहीं मैम प्लीज इसको रिकॉर्ड करके जाइये, क्योंकि कल इसकी शूटिंग होनी है।” इसके बाद थोड़ा ठहर कर उन्होंने बताया, “उन्होंने सिखाना शुरू किया तो बोले कि शुरू में थोड़ा सिडक्टिव सा शब्द होना चाहिए। मुझे अच्छे से याद नहीं है कि क्या शब्द उन्होंने कहा था, लेकिन मैंने उनसे कहा कि नहीं-नहीं… मैं कहूंगी – आउच। लेकिन मैंने यह सपने में भी नहीं सोचा था कि ये आउच ट्रेडमार्क बन जाएगा। माधुरी जी कहीं भी जाती हैं तो वह आउच ट्यून के साथ उनका स्वागत शुरू हो जाता है।”

LIVE TV