अनुराग ठाकुर ने ऐसा क्या पहना कि राजनीति हो गई गरम….

नई दिल्ली। अगामी लोकसभा चुनाव में तीन महीने से भी कम समय बचा है। सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में लगी हुई हैं। वहीं देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी एक बार फिर से सत्ता में वापसी करने के लिए नए तरीके का प्रचार अभियान चला रही है। बीजेपी के कई सांसद और नेता इस कैंपेन को लोगों के सामने लेने की कोशिश कर रहे हैं।

मंगलवार को संसद की शीतकालीन सत्र में बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर मोदी के नाम की स्वेट शर्ट पहनकर संसद भवन पहुंचे। एएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश ने मंगलवार को अपने निजी ट्विटर अकाउंट से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर की तीन फोटो शेयर की हैं। इस फोटों में अनुराग ठाकुर एक नीले कलर की स्वेट शर्ट पहने हुए हैं। इस पर भगवा रंग ने ‘नमो अगेन’ (नरेंद्र मोदी फिर से) लिखा हुआ है।

इन फोटो को शेयर करते हुए स्मिता प्रकाश ने लिखा कि, आज संसद में अनुराग ठाकुर का फैशन स्टेटमेंट। अनुराग ठाकुर के इस फोटो से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि, बीजेपी अब पूरी तरह के चुनावी मोड में आ गई है। बता दें कि रविवार को बीजेपी ने दलित मतदाताओं को लुभाने के लिए के समरसता खिचड़ी पकाई। इस कार्यक्रम में एक ही बर्तन में 5,000 किलो खिचड़ी तैयार की जाएगी। इसके जरिए सामाजिक समरसता का संदेश देने की तैयारी है।

अब IRCTC की एक ID से इस तहर से करना होगा टिकट बुक, जानें नए नियम

पेशे से शेफ विष्णु मनोहर ने नागपुर से आकर रामलीला मैदान में बीजेपी के लिए खिचड़ी पकाई। 10 बाई 10 फ़ीट और 850 किलो वजन वाली कड़ाही में नागपुर से आई 1000 किलो दाल चावल, 500 किलो सब्ज़ी, 200 किलो घी, 100 लीटर तेल, 200 किलो मसाले और 5000 हज़ार लीटर पानी डाला गया, कुल 5000 किलो खिचड़ी बनकर तैयार हुई। इससे पहले भी विष्णु 3000 किलो खिचड़ी बना चुके हैं।

LIVE TV