अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने सोशल मीडिया को लेकर कही बड़ी बात
फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप अभी फिल्मों में आयी भी नहीं है, लेकिन अभी से ही उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से वो लाइमलाइट में बनी रहती हैं। वहीं उनका एक यूट्यूब चैनल भी है, जिस पर उन्होंने हाल ही में अपने साथ सोशल मीडिया पर हुए बुरे बर्ताव का जिक्र किया था। अब उनका ये वीडियो सुर्खियों में आ गया है।
आलिया ने वीडियो में सोशल मीडिया हेट पर बात करते हुए कहा था कि उनकी तस्वीरों पर लोग भद्दे कमेंट करते हैं। उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने एक बार लॉन्जवियर पहनकर तस्वीरें पोस्ट की थीं। इसपर लोगों ने अपने कमेंट के जरिए जमकर बेहूदगी दिखाई।
आलिया ने कहा कि लोगों ने उन्हें कहा तुम्हें शर्म आनी चाहिए, तुम भारतीय हो। यहां कि इन लोगों ने मुझे वेश्या तक कह डाला। कुछ लोग मुझसे मेरा दाम पूछ रहे थे। इतना ही नहीं मुझे रेप तक की भी धमकी दी गई। कहा गया कि तुम्हारे परिवार पर मौत का खतरा है।