अनुच्छेद 370 के हटने से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत को दी ये धमकी, लिया ये बड़ा फैसला
नई दिल्ली। मोदी सरकार द्वारा लिए गए ऐतिहासिक फैसले से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। इससे बौखलाए इमरान खान के मंत्री ने जंग छेड़ने की धमकी दी थी। इतना ही नहीं पाकिस्तान के संसद में भारत के बारे में ही जिक्र हो रही थी। अब पाकिस्तान ने बड़ा फैसला लिया है।
कश्मीर मुद्दे पर बौखलाए पाकिस्तान ने भारत से राजनयिक संबंधों में कमी कर दी है। राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की बैठक के बाद पाकिस्तान ने फैसला करते हुए भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार पर रोक लगा दी है।
इसके साथ ही पाकिस्तान ने भारत से सभी व्यापारिक रिश्ते तोड़ दिए हैं। वहीं अब पाकिस्तान भारत के साथ द्विपक्षीय समझौतों की समीक्षा करेगा। साथ ही कश्मीर मामले को यूएन में ले जाने की पाकिस्तान ने धमकी दी है। इसके अलावा पाकिस्तान भारत के राजदूत को भी वापस भेजेगा।
उन्नाव रेप केसः कोर्ट ने मीडिया को दिया पहचान छिपाने का आदेश, जाने क्यों
वहीं इससे पहले इमरान खान के मंत्री फवाद चौधरी ने भारत के साथ राजनयिक संबंध खत्म करने की धमकी दी थी। पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि मैं विदेश मंत्री से अनुरोध करता हूं कि जब भारत को हमसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं है, तो उनके दूत अभी भी पाकिस्तान में क्यों हैं? हमें उनके साथ राजनयिक संबंधों को खत्म कर देना चाहिए। उनके दूत के यहां होने और हमारे दूत के वहां होने का क्या फायदा है?