अनलॉक-1.0 में नहीं खुलेगा पर्यटन स्थल केंपटी फॉल

मसूरी. मसूरी विश्व विख्यात पर्यटन स्थल केंपटी फॉल के व्यापारियों ने 8 जून से होने वाले अनलॉक को लेकर निर्णय लिया कि वह आगामी 7 दिनों तक केंपटी फाल को नहीं खोलेंगे। कैम्पटी फाल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुंदर सिंह रावत और सदस्य रमन सिंह ने कहा कि, केंपटी फॉल विश्व विख्यात पर्यटन स्थल है। ऐसे में यहां पर देश विदेश से रोज़ हज़ारों की संख्या में सैलानी आते थे , लेकिन कोरोना वायरस के कारण देश में लॉक डाउन लग गया जिससे कैम्पटी फॉल में पर्यटकों की आवाजाही पूर्णतः बंद हो गई और कैम्पटी फॉल से जुड़े लोगों के व्यापार भी ठप्प हो गए।

उन्होंने कहा कि 8 जून से देश को अनलॉक किया जा रहा है। ऐसे में देश के विभिन्न राज्यों से पर्यटक यहां पहुंचेंगे जिससे कोरोना वायरस का संक्रमण फैल सकता है ।उन्होंने कहा कि केंपटी फॉल क्षेत्र में आसपास के गांव के कई लोग काम करते हैं और अगर यहां पर कोरोना वायरस का संक्रमण फैला तो इसका असर आस-पास के गांव में भी देखा जाएगा ।जिसको देखते हुए आगामी एक सप्ताह तक केंपटी फॉल को नहीं खोला जाएगा ।उन्होंने बताया कि केंपटी फॉल क्षेत्र का लॉक डाउन के दौरान व्यवसाय पूरी तरीके से ठप है, लेकिन उनको इस बात की शांति ज़रूर है कि क्षेत्र में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं है। ऐसे में वह नहीं चाहते कि इस क्षेत्र में कोरोना वायरस का संक्रमण फैले।

LIVE TV