अनन्या पांडे पर उठे उनकी एजुकेशन को लेकर सवाल तो ऐसे दिया उन्होंने मुंहतोड़ जवाब…

 

चंकी पांडे की बेटी और एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. कम ही समय में उनके फैंस की संख्या लाखों तक पहुंच गई है. इसी बीच अनन्या पांडे कभी अपने लव इंटरेस्ट को लेकर चर्चा में हैं तो भी कभी अपनी एजुकेशन को लेकर.फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के बाद से ही अनन्या पांडे के सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ यूजर्स उनकी डिग्री को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. जिसके बाद अनन्या पांडे ने पोस्ट शेयर कर ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है.

ananya pandey

अनन्या पांडे ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें उनके चारों तरफ डॉक्यूमेंट्स दिखाई दे रहे हैं. इसमें एडमिशन और यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया के भी कुछ पेपर्स नजर आ रहे हैं. अनन्या ने कैप्शन में लिखा कि ‘मैं ऐसा नहीं करना चाहती थी. मुझे ऐसा लगता है कि किसी को साबित करने की जरूरत नहीं है.च पिछले कुछ दिनों में यूएससी में मेरे एडमिशन को लेकर चर्चाएं चल रही थीं जिसके बाद मुझे ये करना पड़ा.’

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आगे जा रहे वाहन में घुसी कार, 1 की मौत 5 घायल

अनन्या आगे लिखती हैं कि ‘यह और भी दुखद है कि मेरे परिवार और दोस्तों को इससे गुजरना पड़ता है।. जैसा कि मैंने पहले कहा है, मुझे 2018 के स्प्रिंग सेमेस्टर में यूएससी में ऐनबर्ग स्कूल फॉर कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म में एडमिशन मिला था लेकिन जब मैं अपनी पहली फिल्म की शूटिंग कर रही थी और रिलीज की तारीख आगे बढ़ा दी गई तो मुझे एक डिफरल (जिसका अर्थ है कि मेरा प्रवेश स्थगित करना) के लिए दो बार अनुरोध करना पड़ा.’

अनन्या ने लिखा कि ‘पहला फॉल 2018 के लिए और बाद में 2019 फॉल के लिए, उन्होंने दोनों बार के लिए मेरी बात मान ली. मैंने एक्टिंग में अपना करियर बनाने का फैसला किया है। उन लोगों के लिए जो इन आरोपों के साथ मुझे खींचने की कोशिश कर रहे हैं, मैं आप सभी को बहुत प्यार, शांति और सकारात्मकता भेजना चाहती हूं और यह भी कहना चाहूंती हूं कि भले ही वो मेरे क्लासमेट होने का दावा कर रहे हैं लेकिन मुझे यकीन है कि वो नहीं हैं क्योंकि मैं उन लोगों के साथ बड़ी हुई हूं जिनके साथ मैं स्कूल गई थी। वो कभी भी ऐसा कुछ नहीं करेंगे।’ अनन्या लिखती हैं कि ‘किसी को धमकाना ठीक नहीं है। झूठी बातचीत, किस्से और स्क्रीनशॉट बनाना बहुत खतरनाक है और लोगों के जीवन को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकता है। कृपया प्यार बांटे, सकारात्मक और दयालु रहें। (मेरे पिता का असली नाम सुयश है और मैंने सुरक्षा कारणों से अपना पता ब्लर कर दिया है.)’

 

 

LIVE TV