चुटकी में मिलेगा मलेरिया से छुटकारा, बस करना होगा इस देसी दवाई का इस्तेमाल

अदरकसुबह की चाय की चुस्‍की से दिन की शुरुआत होती है। चाय में जब अदरक पड़ जाती है तो सुबह और भी ताजी हो जाती है। सलाद में स्‍वाद बढ़ाना हो तो उसमें अदरक मिला लेते हैं। कभी सिरके में अदरक डालकर खाना तो कभी चटनी या सब्‍जी के मसाले में मिला लेना। मुंह का टेस्‍ट बदलने के लिए तो अदरक का इस्‍तेमाल होता ही है। लेकिन आप ये इस बात से अंजान होंगे कि स्‍वाद में चटकारा लगाने वाली इसी अदरक के कई फायदे भी हैं।

आइए जानें अदरक के इस्‍तेमाल के फायदे-

गैस की परेशानी से छुटकारा-

गैस की परेशानी से अक्‍सर पेट में ऐठन होने लगती है। पेट का दर्द असहनीय होने लगता है। ऐसे में आप 125 ग्राम गुड़ और 250 ग्राम सफेद तिल में कूटकर अच्‍छे से मिला लें। इसके छोटे-छोटे लड्डू बनाकर रोज दूध के साथ खाएं। ऐसा करने से आपको दर्द में राहत मिलेगी।

मलेरिया से राहत-

अदरक को सुखाकर उसको पीस कर सोंठ जैसा बना लें। आधा चम्‍मच सोंठ, एक चम्‍मच पिसी धनिया, 20 नीम के पत्‍ते और 20 तुलसी के पत्‍तों को लेकर एक ग्‍लास पानी में उबालें। जबतक पानी ¼ नहीं हो जाता तब तक उबालते रहें। इस काढ़े को दिन में चार बार पिएं। ऐसा करने से जल्‍द आराम मिलेगा।

सिर दर्द से राहत-

दूध या गर्म पानी में सोंठ पीसकर सिर पर लेप लगाने से आराम मिलता है।

दालचीनी और सोंठ को पानी में मिलाकर लेप बनाकर माथे पर लगाएं आपको आराम मिलेगा।

सोंठ पाउडर सूंघने से छींक आती है जिससे जुकाम से हुए सिरदर्द में आराम मिलता है।

पेंचिस करेगा ठीक-

एक कप छाछ में एक चम्‍मच अदरक का रस का पानी में घोल मिलाकर पीने से पेंचिस में आराम मिलता है।

हर घाव पर असरदार-

अदरक को घिस कर घाव या फोड़े-फ़सी पर लगाने से आराम मिलता है। ऐसा करने से घाव जल्‍द ठीक होगा।

टॉन्‍सिल के दर्द-

एक कप गर्म पानी में एक चम्‍मच अदरक का रस, एक चम्‍मच शहद मिलाकर घोल बनाकर पीने से टॉन्‍सिल की वजह से हुए दर्द में आराम मिलता है।

मसूढ़ों के दर्द में आराम-

आधा चम्‍मच सोंठ को एक ग्‍लास पानी में मिलाकर पीने से मसूढ़ों के दर्द में आराम मिलता है।

LIVE TV