
Reporter – Ashish Singh
लखनऊ- राजधानी लखनऊ का हेरिटेज जोन भी जाम और अतिक्रमण से अछूता नही है। यहां के नो पार्किंग जोन में वाहनों की लंबी कतारें और नो वेंडिंग जोन में दुकानों का मेला देखा जा सकता है।
जी हाँ हम बात कर रहे हैं बड़े इमामबाड़े की, देश-विदेश से यहां पर बड़ी संख्या में लोगो का आना-जाना बना रहता है! ऐसे में जब पर्यटक आते हैं तो उन्हें भी जाम और अतिक्रमण का शिकार होना पड़ता है!
क्योंकि बड़े इमामबाड़े के आसपास से लेकर मुख्यद्वार तक दुकानों और अवैध पार्किंग का अतिक्रमण झेलना पड़ता है। इतना सब होने के बाद भी मौके पर ना तो ट्रैफिक कॉन्स्टेबल होता है और न ही सिविल पुलिस मौजूद होती है।
कालेज छात्रों की मारपीट के बाद तनाव में आकर कॉस्टेवल ने पत्नी को तलाक की दी धमकी!
ऐसे में बड़े इमामबाड़े के सामने से निकलने वाला ट्रैफिक प्रभावित होता है और दूर-दूर तक ट्रैफिक जाम हो जाता है। हेरिटेज जोन में जहां जहां नो पार्किंग के बोर्ड लगे हैं वहीं-वहीं के धड़ल्ले से वाहनों को पार्क कराया जाता है और खुलेआम अवैध वसूली होती है।