अज्ञात हमालावरों ने युवक को उतार मौत के घाट, गन्ने के खेत में मिला शव

रिपोर्ट-समी अहमद

सीतापुर- यूपी के सीतापुर में एक युवक की अज्ञात हमलावरों ने निर्मम हत्या कर दी। हमलावर युवक के शव को गन्ने के खेत में फेंक कर भाग गए। जहां आज युवक का नग्न अवस्था में शव बरामद हुआ। युवक के दोनों हाथ रस्सी से बंधे हुए थे।युवक का गला किसी नुकीले हथियार से गुदा हुआ था। युवक की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

आनन-फानन में मानपुर व कमलापुर थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को देखकर युवक की हत्या आशनाई को लेकर किए जाने की आशंका जाहिर की जा रही है। मृतक युवक पिछले 2 दिनों से लापता था। हत्या की सनसनीखेज वारदात मानपुर इलाके की है।

मानपुर इलाके के सिकंदरपुर गांव में गन्ने के खेत में युवक का नग्न अवस्था में शव बरामद हुआ।मृतक युवक के दोनों हाथ रस्सी से बंधे हुए थे।इतना ही नहीं उसके गले पर नुकीले धारदार हथियार से कई प्रहार किए गए थे।युवक का शव मिलने की सूचना पर सीओ सिधौली अंकित कुमार व सीओ लहरपुर अखंड प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

धीरे धीरे घटनास्थल पर आसपास के गांव वाले भी पहुंचे जिसमें मौके पर पहुंचे कमलापुर थाना इलाके के सरैया बलदेव सिंह निवासी जैकेस कुमार ने मृतक युवक की शिनाख्त दो दिन से लापता अपने भाई दुर्गेश के रूप में की।

जैकेस का कहना है की विगत 1 तारीख को गांव के ही रहने वाले नंदू व परशुराम रात 8 बजे करीब उसे अपने साथ बुला ले गए थे। काफी देर बाद जब नंदू व परशुराम पुनः घर पर आए तो उनके द्वारा यह जानकारी दी गई कि दुर्गेश किसी अन्य व्यक्ति से मिलने की बात कहकर चला गया था।

लूट के बाद युवक ने दोस्त को कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला

जिसके बाद से उसका भाई घर वापस नहीं आया और वह 2 दिन से लापता चल रहा था।हत्या की इस सनसनीखेज वारदात को लेकर सीओ लहरपुर अखंड प्रताप सिंह का कहना है सिकंदरपुर गांव में एक युवक का गन्ने के खेत में शव बरामद हुआ है परिवार की तरफ से तहरीर दी गई है मुकदमा लिख कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

LIVE TV