लूट के बाद युवक ने दोस्त को कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला
रिपोर्ट- नफीस अली
मैनपुरीः जनपद मैनपुरी के थाना किशनी क्षेत्र के एक गांव में एक युवक की उसके ही दोस्त ने लूटने के बाद कुल्हाड़ी से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी और हत्या कर युवक के शव को आलू के खेत में डालकर फरार हो गया जब सुबह घटना की सूचना परिजनों को मिली तो उन्होंने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वही युवक को बुलाकर ले गए दोस्त के विरुद्ध घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस इस संबंध में नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया इसके कपड़े खून से लथपथ थे।
पूरा मामला जनपद मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम हिरौली, का है इस गांव के रहने वाले 24 वर्षीय दुर्वेश आलू की खुदाई मजदूरों द्वारा करवाता था दुर्गेश के पास 20 से 25000 रुपए थे क्योंकि वह लेबर का पेमेंट देने के लिए रखे था जिसकी भनक उसके ही गांव के निवासी दोस्त भूरे , उर्फ देवा को लग गई जो दुर्गेश के घर गया और खाना खाते समय गांव में हो रही रासलीला के बहाने उठा कर लिया और हिरौली, नगला दुगई रोड पर कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी। उसके रुपए लूट लिया।
घरेलू विवाद में युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
पूरी रात दुर्गेश जब घर नहीं लौटा तो देखा कि गांव से 100 मीटर दूरी पर दुर्वेश की रक्त रजत लाश पड़ी हुई है जिसको पहचानना भी मुश्किल हो रहा था। बड़ी मुश्किल से कपड़ों से ही उसकी पहचान की गई घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है घटना की रिपोर्ट नामजद अन्य 3 अभियुक्तों के, विरुद्ध दर्ज कराई है पुलिस ने इस संबंध में नामजद को खून से लथपथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।