अज्ञात कारणों से लगी आग से जली आठ दुकानें, हुआ लाखों का नुकसान

बेल चौराहे पर शनिवार की देर रात एक दुकान में अज्ञात कारणों से लगी आग से आठ अस्थायी दुकानें जल गई। इन दुकानों में तीन सब्जी की दुकानें, एक होटल, दो पान की दुकानें व तीन लाइ-गुड की दुकानें शामिल हैं। आग से लाखों की क्षति हुई है। रात्रि ड्यूटी में तैनात होमगार्ड ने सूचना चौकी पर दी। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पा लिया।

मोहम्मदपुर खाला थाना अंतर्गत एंडौरा गांव निवासी अंबर गोस्वामी की सूरतगंज चौकी के बेल चौराहे पर लाइ-गुड की अस्थायी दुकान है। इसमें देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपेट में आकर सूरतगंज कस्बे के शकील और एंडौरा के गुड्डू के पान की गुमटी, सूरतगंज के रईस, अल्ताफ, जियाउल की सब्जी के दुकानें, रिक्षला के शोभा के होटल के साथ यहीं के पांचू की लाइ-गुड की दुकानें जल गई। घटनास्थल पर पहुंची दमकल ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस संबंध में एसडीएम रामनगर राजीव शुक्ला ने बताया कि दुकानों को क्षतिपूर्ति देने का कोई प्रवधान नहीं है। अगर कुछ लाभ दिए जाने का निर्देश उच्चाधिकारियों से मिलते हैं तो जरूर आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी। किया गया पूर्वाभ्यास: रेलवे स्टेशन पर शनिवार को आग से बचाव का पूर्वाभ्यास किया गया। रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर अचानक लगी आग को बुझाने के लिए रेलवे कर्मी व राजकीय रेलवे पुलिस दमकल वाहन को सूचना दी गई। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान जीआरपी प्रभारी अंजनी कुमार सिंह, स्टेशन अधीक्षक वीके शुक्ला आदि मौजूद रहे।

LIVE TV