अजीब प्रेम: भक्त के खो गए लड्डू गोपाल तो चस्पा किए पोस्टर, ढूढ़ने वाले को इतने रुपये इनाम

कान्हा जी के दीवाने न ही सिर्फ देश बल्कि विदेशों में मौजूद हैं। वहीं इनकी भक्ती करने वाले भक्त पूरी आस्था में लीन हो जाते हैं। एक ऐसी ही खबर बांकेबिहारी की नगरी वृंदावन से आ रही है। जहां एक भक्त अपने लड्डू गोपाल खो जाने की शिकायत कर रहा है। उसका दावा है कि उसके लड्डू गोपाल कहीं गायब हो गए हैं। दावा कर रहे लोग दिल्ली के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि पिछले एक महीने से पूरा परिवार दिल्ली से वृंदावन अपने गोपाल के तालाश में आए हुए हैं। अपने ठाकुर जी की खोज में वृंदावन की हर एक गलियों में पूरी परिवार घूमता नजर आ रह है। इतना ही नहीं श्रीबांकेबिहारी मंदिर के आसपास परिवार के सदस्यों ने अपने लड्डू गोपाल के गुम होने के पोस्टर चस्पा किए हैं।

पोस्टर की बात करें तो उसमें लिखा है कि, “मेरे लड्डू गोपाल मुझसे रूठ कर न जाने कहां चले गए हैं। अगर आप में से किसी को दिखें तो नीचे दिए हुए नंबर के माध्यम से मुझे सूचित करने का कष्ट करें। पता बताने वाले को 11 हजार रुपये का ईनाम भी दिया जाएगा।” जानकारी के लिए आपको बता दें कि दिल्ली के रमेश नगर निवासी एक परिवार होली से पूर्व हर साल की तरह इस साल भी वृंदावन अपने ठाकुर जी के साथ आया था। जहां उसके लड्डू गोपाल पिछले कुछ दिनों से गायब हो गए हैं। जिसकी तालाश में पूरा परिवार वृंदावन की हर गलियों में घूम रहा है। वकाई आज कल के जमाने में इस परिवार ने एक बार फिर भक्ती की अनूठी मिसाल लोगों के सामने पेश की है।

LIVE TV