बड़ों के साथ बच्चों को भी एंटरटेन करेगी ‘शिवाय’
मुंबई| एक्टर-फिल्मकार अजय देवगन का मानना है कि उनके निर्देशन में बनी आगामी फिल्म ‘शिवाय’ से बच्चे जरूर प्रेरित होंगे।
अजय की ‘शिवाय’ टीवी शो ‘शिवा’ से संबंधित है और उन्हें यकीन है कि यह फिल्म को बच्चों खूब पसंद आएगी।
अजय ने कहा, “मूल्य प्रणाली और सोच की दृष्टि से ‘शिवाय’ और ‘शिवा’ में समानता है। दोनों परिवार और दोस्तों से प्यार करते हैं। समाज में संतुलन बनाए रखने के लिए बुराई को नष्ट करते हैं। मुझे यकीन है कि बच्चे इससे प्रेरित होंगे और जैसे ‘शिवा’ को पसंद करते हैं वैसे ही ‘शिवाय’ को भी करेंगे।”
यह भी पढ़ें; एक्टिंग के लिए सोनम ने मार दी थी इस हुनर को लात
अजय देवगन की फिल्म की स्टारकास्ट
अजय ने ‘शिवाय’ में अभिनय के साथ निर्देशन और सह-निर्माण किया है।
यह भी पढ़ें; हिलेरी को सपोर्ट कर रही हैं ये हॉट एक्ट्रेस
यह दिवाली के आसपास 28 अक्टूबर को रिलीज होगी।
अजय के अलावा, इसमें सायेशा सहगल, वीर दास और गिरीश कर्नाड जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं।