जानिए क्यों अजय और करण के बीच हैं अनबन?
मुंबई। अभिनेता-फिल्मकार अजय देवगन ने फिल्मकार करन जौहर के साथ अनबन की खबरों के बीच माना कि उनमें कुछ मतभेद हैं, लेकिन उन्होंने कहते हुए इस पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया कि यह निहायत ही निजी है। अजय निर्देशित फिल्म ‘शिवाय’ और करन जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ एक ही दिन दिवाली से दो दिन पहले 28 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है।
अजय और करण के बीच अनबन
अजय ने सितंबर ने करन के खिलाफ इसकी जांच की मांग की थी कि उन्होंने ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के बारे में सकारात्मक और ‘शिवाय’ के बारे में नकारात्मक ट्वीट के लिए अभिनेता कमाल आर. खान को 25 लाख रुपये दिए थे।
अजय ने बताया, “हमारे अपने मुद्दे हैं, जो बेहद निजी हैं। इसमें कुछ भी पेशेवर नहीं है। मैं करन और मेरे बीच के निजी मुद्दों के बारे में बात नहीं करना चाहता।”
ऐसा कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की धमकी के कारण करन की फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ को रिलीज में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जिसमें पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान भी हैं।
मनसे ने पाकिस्तानी कलाकारों से जुड़ी किसी भी फिल्म को रिलीज नहीं होने की धमकी दी है।
हालांकि अजय का मानना है कि ‘ए दिल है मुश्किल’ को रिलीज में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि फिल्म पहले ही बनकर तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी फिल्म पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाना चाहिए।