अचानक गायब हुए गंगा सफाई की मांग करने वाले संत, जबरदस्ती लाये गए थे यहां

रिपोर्ट- पवन दीक्षित

देहरादून। गंगा की सफाई की मांगो को लेकर अनशन पर रहे संत गोपालदास दून अस्पताल से अचानक ग़ायब हो गए थे। जिनका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।

संत गोपाल दास के गा़यब होने के चलते गोपालदास के परिजन पत्रकारों से रूबरू हुए। परिजनों का आरोप है की संत गोपालदास को ज़बरदस्ती दिल्ली एम्स से लाया गया और गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा की उन्हें गुंडो के साथ गाड़ी में लाया गया था और बीच रास्ते में ही संत गोपालदास को फेंक दिया था।

चुनाव खत्म होते ही बढ़ी तेल की कीमत, जानें कितने रूपए तक बढ़ेगा दाम

गोपालदास के चचेरे भाई ने कहा की किसी राहगीर द्धारा संत गोपालदास को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद उन्हें फिर दून अस्पताल में रैफर कर दिया गया था। परिजनो का आरोप है की संत गोपालदास के साथ र्दुव्यवार राजनीतिक दबाव के चलते किया गया है। अस्पताल के काग़जों में संतगोपालदास को लावारिस लिखा गया है।

टीबी मुक्त भारत के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय और मेडिकल एसोसिएशन ने मिलाया हाथ

संत गोपालदास की माता ने कहा की जब तक गोपालदास को वापस सरकार नहीं ला पाती है। तब तक गोपालदास की मांगो के लिए वे खुद अनशन पर रहेंगी।

LIVE TV