अगस्ता वेस्टलैंड मामले में प्रवर्तन निदेशालय को मिली एक और कामयाबी, बिचौलिया सुशेन मोहन गिरफ्तार..

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को बड़ी सफलता मिली है। एजेंसी ने एक और कथित बिचौलिए सुशेन मोहन गुप्ता को कल रात को गिरफ्तार कर लिया।

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में प्रवर्तन निदेशालय को मिली एक और कामयाबी,

उसे आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो गुप्ता से जांच एजेंसी कई बार पूछताछ कर चुकी है। मगर वह जांच में सहयोग नहीं कर रहा था इसी वजह से उसे गिरफ्तार किया गया है।

इससे पहले सोमवार को वीवीआईपी चॉपर सौदे के मामले में आरोपी बनाए गए दुबई के कारोबारी राजीव सक्सेना अब सरकारी गवाह बन गए हैं।

सीबीआई की स्पेशल अदालत ने उन्हें सरकारी गवाह बनने की इजाजत दे दी है।

राहुल ने जनता से किया ऐसा वादा, जिसका वास्तविकता से नहीं कोई वास्ता…
ईडी इस सौदे के बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को काफी पहले गिरफ्तार कर चुकी है। उसे सऊदी अरब से भारत प्रत्यर्पित किया गया था। वह फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।

LIVE TV