अगस्टा वेस्टलैंड के लपेटे में सोनिया के बाद अब राहुल भी

अगस्टा वेस्टलैंडनई दिल्ली। अगस्टा वेस्टलैंड हेलीकॉप्‍टर घोटाले में अब कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी का नाम भी सामने आया है। इसको लेकर भाजपा सांसद किरीट सोमैया ने ईडी को पत्र लिखकर हेलीकॉप्‍टर डील में राहुल गांधी और एम्‍मार एमजीएफ के कनिष्‍क सिंह के खिलाफ जांच की मांग की है।

अगस्टा वेस्टलैंड में राहुल का नाम

सोमैया के मुताबिक अगस्टा वेस्टलैंड हेलीकॉप्‍टर घोटाले और दिल्‍ली के कॉमनवेल्‍थ घोटाले में भी लिंक है। उन्‍होंने इसको लेकर मांग की कि अगस्‍टा डील में दलाली के आरोपी मिशेल हेशके, रियल एस्‍टेट कंपनी एम्‍मार एमजीएफ और कनिष्‍क सिंह के आपसी संबंधों की भी जांच होनी चाहिए। मिशेल हेशके इससे पहले कॉमनवेल्‍थ घोटाले में भी दोषी पाए जा चुके हैं।

किरीट के मुताबिक एम्मार एमजीएफ कंपनी को कनिष्क के परि‍वार ने खड़ा किया था, जो राहुल गांधी के सलाहकार और प्रमुख सचिव हैं। वहीं कनिष्क सिंह ने आरोपों को झूठा और राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि सोमैया ऐसे आरोप 2013 से लगाते आ रहे हैं।

LIVE TV