चंडीगढ़ सतर्कता विभाग करेगा अस्थाना मामले की जांच, फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का है आरोप

हाल ही में आरोपों से घिरे सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के मामले की जांच का जिम्मा अब चंडीगढ़ सतर्कता विभाग को सौंपा गया है. सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगा है.

राकेश अस्थाना

चंडीगढ़ सतर्कता विभाग को मिला जांच का जिम्मा-

आपको बता दें कि हाल ही में सीबीआई के पूर्व निदेशक रहे राकेश अस्थाना पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगा था. जिसमें राकेश अस्थाना पर ये आरोप लगा था कि उन्होंने एक स्थानीय दंत चिकित्सक पर एक NRI महिला के साथ धोखाधड़ी का फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का पुलिस पर दवाब डाला था. दन्त चिकित्सक मोहित धवन ने इस मामले में राकेश अस्थाना सहित चंडीगढ़ के पूर्व पुलिस महानिदेशक तजिंदर सिंह लुथरा, पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार, निरीक्षक अश्वनी अत्री और एनआरआई महिला के खिलाफ सीबीआई निदेशक के सामने शिकायत दर्ज कराई थी.

CAA विरोध को जल्द ख़त्म करेगी बीजेपी, करने जा रही है ये बड़ा काम

जबरन वसूली और उत्पीड़न का लगा आरोप-

पीड़ित डॉ. मोहित ने पुलिस पर जबरन वसूली, उत्पीड़न और फर्जी मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया था. अब सीबीआई ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस जांच का जिम्मा चंडीगढ़ सतर्कता विभाग को सौंपा है.

आपको बता दें कि 2018 में चंडीगढ़ पुलिस ने NRI जी डिसूजा की शिकायत के चलते डॉ. मोहित पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था. डॉ. मोहित ने दावा किया है कि उनके खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा झूठा है और इस मुक़दमे को दर्ज कराने के लिए राकेश अस्थाना ने पुलिस पर दवाब डाला था.

LIVE TV